गाइड व फ्लॉक यूनिट लीडर बैसिक कोर्स का किया विजिट
व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला गाइडिंग
झुंझुनूं, 30 सितम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में दिनांक 29 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक 7 दिवसीय गाइड व फ्लॉक यूनिट लीडर बैसिक कोर्स का आयोजन स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं पर किया जा रहा है। सी.ओ. गाइड सुभिता महला ने बताया कि 6िाविर में झुंझुनू जिले के झुंझुनूं, बुहाना, चिड़ावा, नवलगढ़, सूरजगढ़,खेतड़ी,उदयपुरवाटी,अलसीसर ब्लॉक के विद्यालयों से 36 महिला अध्यापिकाऎं तथा श्रीगंगानगर जिले से 02 महिला अध्यापिकाऎं स्काउट गाइड की विभिन्न विधाऎं, कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर में नियम,प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झण्डागीत, चिन्ह्,सैल्यूट, बायं हाथ मिलाना,दिशा ज्ञान,पायनियरिंग प्रोजेक्ट,कम्पास, प्राथमिक चिकित्सा, गांठे, लेसिंग, ध्वज शिष्टाचार, आपदा प्रबंधन सहित विभिन्न उपयोगी विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए राज्य संगठन आयुक्त गाइड सन्तोष निर्वाण ने कहा कि स्काउट गाइड गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार कर बालक-बालिकाओं तथा युवक-युवतियों के व्यक्तित्व का निर्माण किया जाता है। इस दौरान जिला मुख्य आयुक्त प्रहलाद राय जांगिड़ ने कहा कि गाइडिंग के माध्यम से बालिकाओं को प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान,तृतीय सोपान, राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति अवार्ड के प्रमाण पत्र प्राप्त होते हैं, जो भविष्य में जीवन के लिए उपयोगी होते है। इस अवसर पर सी.ओ. स्काउट महे6ा कालावत ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से बालक-बालिकाओं का सामाजिक, आध्यात्मिक, चारितिर््क, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास किया जाता है।
ये दे रहे प्रशिक्षण ः- शिविर में गाइड यूनिट लीडर बैसिक कोर्स का संचालन सी.ओ. गाइड सुभिता कुमारी महला द्वारा तथा फ्लॉक यूनिट लीडर बैसिक कोर्स का संचालन राज्य संगठन आयुक्त गाइड सन्तोष निर्वाण द्वारा किया जा रहा है तथा शिविर में सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ,अनिता कटेवा, मुकेश यादव, सुमन डारा, सरीता कुल्हरी आदि प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं, तथा एस.जी.वी. अमरचन्द बियाण, सीनियर रोवरमेट दिनेश कुमार, रेंजर प्रियंका कुमारी,संजू कुमावत,गंगा कुमारी,सरीता कुमारी,मोनिका कुमारी आदि सेवाकार्य में सहयोग कर रहे हैं।
---------