*चिरंजीवी योजना श्री सीताराम के लिए जीवन दायिनी साबित हुई*
झुंझुनूं।25 सितंबर
सुरेशसैनी
पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि श्री सीताराम स्वामी पुत्र श्री गिरधारी स्वामी, उम्र 50 वर्ष , निवासी अलीपुर, अपने घर पर पशुओं को चारा डाल रहा था।ईसी दौरान पशु ने सीताराम को टक्कर देकर जमीन पर डाल दिया तथा रस्सी से लिपटे सीताराम को घसीट दिया। इससे सीताराम की कुल्हे की हड्डियां टुट गयी तथा तथा चलना दूभर हो गया। परिवार के भरण-पोषण करने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सिताराम पर थी।जो मजदूरी करके अपने जीवनयापन कर रहा था। कुल्हे की हड्डी का आपरेशन बड़े निजी अस्पतालों में लगभग एक लाख रूपये में होता है।जो सीताराम के पास नही थे।
आरएमओ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि सीताराम को अस्पताल में 23 सितंबर को भर्ती किया गया।तथा सिनियर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ जगदेव सिंह ने उच्च स्तरीय ईम्प्लांट डालकर कुल्हे की हड्डी का आपरेशन किया एवं आपरेशन सफल रहा है। सीताराम स्वामी आज चल-फिर रहा है। सीताराम के लिए चिरंजीवी योजना अत्यंत ही लाभदायक साबित हुई।