उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया
झुंझुनूं (सुरेशसैनी)22 सितंबर 2021 को भारत की जनवादी नौजवान सभा के नेतृत्व में पूरे जिले के तहसील मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिला महासचिव बिलाल कुरेशी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी झुंझुनू के मार्फत श्रीमान डायरेक्टर सेना भर्ती( सेल) रक्षा भवन ,नई दिल्ली को झुंझुनू में सेना भर्ती (खुली) रैली करवाने बाबत ज्ञापन दिया गया जिला महासचिव बिलाल कुरेशी ने बताया झुंझुनू जिला सैनिकों का जिला है जहां हजारों हजार युवक हर वर्ष सेना भर्ती में जाते हैं तथा तैयारी में लगे रहते हैं कोविड-19 के चलते विगत 2 वर्ष से झुंझुनू जिले में खुली भर्ती रैली का आयोजन नहीं किया जा रहा है तथा कोविड-19 को बहाना बनाकर सेना भर्ती रैली आयोजित नहीं की जा रही जबकि बहुत जिलों में खुली भर्ती रैली की जा चुकी है झुंझुनू का जिला प्रशासन रैली की स्वीकृति नहीं देकर हजारों नौजवान युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है अतः झुंझुनू में खुली भर्ती रैली आयोजित की जावे एव 2 वर्ष रैली आयोजित नहीं करने के कारण उम्र में भी 2 वर्ष की छूट की जावे तथा प्रशासन को पाबंद करें कि वह रैली आयोजन की छूट प्रदान करें l दिनांक 24 सितंबर 2021 को सेना भर्ती रैली के आयोजन के लिए सर्वण जयंती स्टेडियम से जिला कलेक्ट्रेट तक हजारों युवको के द्वारा रैली व प्रदर्शन किया जाएगा जिले में एक बहुत बड़ा आंदोलन सेना भर्ती( खुली )आयोजन करने के लिए होगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सरकार की होगी ! ज्ञापन देने वालों में भूराराम लालपुरिया, अरविंद गढ़वाल, विजय यादव, मनरूप लालपुर आदि उपस्थित थे l इसके अलावा सूरजगढ़ तहसील मैं कॉमरेड राजेश बिजारणिया, ओमेंद्र बिजारणिया, अशोक ,हकीकत सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया l नवलगढ़ उपखंड अधिकारी को नौजवान सभा के संयोजक हरि सिंह बुड़क, पुष्पेंद्र ,जुबेर खोकर के नेतृत्व मैं ज्ञापन दिया गया उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी को नौजवान सभा संयोजक संदीप जीनगर ,कैलाश ,विमलेश आदि के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया मलसीसर उपखंड अधिकारी को नौजवान सभा के नितिन सेन ,सौरभ जानू ,महिपाल पुनिया आदि के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया मंडावा में अनीश राइन के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया l