भरतपुर के आदर्श गांव कहीं जाने वाले सरपंच ग्राम पंचायत रारह मैं अपनी परंपरा को दोहराया अतिथि देवो भवः को यहां की सरपंच कुसुम रारह ने बाहर से आए रीट परीक्षार्थियों को को परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले तिलक लगाकर एवं दही मीठा खिलाकर सभी को शुभकामना दी

 भरतपुर के आदर्श गांव कहीं जाने वाले सरपंच ग्राम पंचायत रारह मैं अपनी परंपरा को दोहराया अतिथि देवो भवः को यहां की सरपंच कुसुम रारह ने बाहर से आए रीट परीक्षार्थियों को को परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले तिलक लगाकर एवं दही मीठा खिलाकर सभी को शुभकामना दी







सरपंच कुसुम ने बताया की जिस तरह से पहली बार कोई बच्चा नया कार्य करें या एग्जाम देवें तो वह नर्वस हो जाता है इसलिए यहां जितने भी महिला पुरुष आए उनको यहां पर ऐसा महसूस नहीं होने दिया जैसे कि वह कहीं अपना मनोबल नहीं गिराए उनको घर जैसा माहौल मिला और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए जिस तरह से एक मां अपने बच्चे को किसी भी नए कार्य के लिए शुभकामना करती है इसी प्रकार यहां की महिला सरपंच कुसुम रारह ने भी एक मिसाल कायम की और नई पहल भी की यहां पर जब जनतंत्र की आवाज पत्रकार पहुंचे तो यहां पर परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों से व्यवस्थाओं के बारे में जब पूछा तो उन्होंने अपने तहे दिल से यह कहा कि हमें पहली बार इस प्रकार हमको मां की तरह तहे दिल से हमारे मनोबल को बढ़ाया और मिठाई खिलाकर तिलक लगाकर हमें परीक्षा के लिए भेजा नहीं बाहर से आने पर कहीं भी ऐसी सुविधा उनको कभी नहीं मिली इसी प्रकार ग्राम पंचायत की टीम द्वारा अपार सहयोग के लिए सभी ने कुसुम रारह वह उनकी टीम को धन्यवाद कहां एवं आभार व्यक्त किया गया

टिप्पणियाँ