जिला स्तरीय विभागीय समन्वय समिति की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न

 जिला स्तरीय विभागीय समन्वय समिति की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न


भरतपुर, 27 सितम्बर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में    जिला स्तरीय विभागीय समन्वय समिति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।  

 जिला कलक्टर गुप्ता ने पंचायत राज आम चुनाव 2021 एवं राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा किए गए सकारात्मक सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 02 अक्टूबर से संचालित होने वाले प्रशासन गांव के संग अभियान में भी इसी प्रकार का सक्रिय सहयोग देकर शिविरों में अधिक से अधिक आमजन की समस्याओं का निराकरण कराकर सफल बनाएंगे। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विभिन्न आॅनलाइन स्तर पर लम्बित प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करें। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता द्वारा खराब आर.ओ. की वास्तविक स्थिति ना बताने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अधिकारी बैठक में उपस्थिति होने से विगत बैठक की गई कार्य प्रगति कि जानकारी साथ लेकर आये जिससे विभाग की प्रगित समीक्षा की जा सके। बैठक में बीस सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की सूत्रवार प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यक्रम के लक्ष्यों में प्रगति लाने के लिए संबंधित विभागों केे अधिकारियों को दिये। उन्होंने श्रम विभाग के संयुक्त श्रम आयुक्त को निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा जिले को आवंटित लक्ष्यों में उपलब्धि अर्जित करने के लिए निर्माणाधीन भवनों  का  सर्वे करने के साथ ही सेस का भी निर्धारण कर वसूली की कार्यवाही करें साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित श्रम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिकतम पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराने के लिए ई-मित्र के माध्यम से श्रमिक पंजीयन हेतु आॅनलाइन आय आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने महिला एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक को निर्देश दिए कि वे सामाजिक पेंशन योजनाओं से वंचित लाभार्थियों के किये गए सर्वे की पंचायत समिति वार सूची तैयार कर भिजवाएं जिससे उन्हें शीघ्र पेंशन का लाभ दिलाया जा सके।    

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्रीमती बीना महावर, नगर निगम आयुक्त कमल राम मीणा, उपाधीक्षक पुलिस सतीश वर्मा, जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल, उपवन संरक्षक अभिमन्यु सहारण सहित अन्य जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ