जिला कलेक्टर ने रीट परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया---

 जिला कलेक्टर ने रीट परीक्षा  की व्यवस्थाओं का जायजा लिया---












   भरतपुर , 26 सितम्बर |

जिला कलेक्टर हिमांशु एवं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने प्रशासन की टीम के साथ रीट परीक्षा 2021 के विभिन्न स्थलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया |

   इस दौरान उन्होंने रीट परीक्षा 2021 के परीक्षार्थियों के लिए 25 एवं 26 सितम्बर को ठहरने एवं खान- पान की व्यवस्था करने वाले भामाशहों सामाजिक , व्यवसायिक एवं स्वंयसेवी संस्थाओं , नगर निगम पार्षदों, इंद्रा रसोई संचालकों द्वारा लगायें गए  शिविरों की व्यवस्थाओं को देखा | उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन कर सुरक्षा व्यवस्थाऐं देखी | इसके पश्चात उन्होंने एन. एच. 21 पर मैडीकल कालेज के पास स्तिथ अस्थायी बस स्टैंड का भी अवलोकन किया | 

     इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय बंसल, पार्षद संजय शुक्ला, अतरिक्त जिला कलेक्टर  प्रशासन श्रीमती बीना महावर , नगर विकास न्यास के सचिव के. के. गोयल, नगर निगम आयुक्त कमल राम मीना , चैम्बर ऑफ कामर्स के संभागीय अध्यक्ष के. के. अग्रवाल सहित अन्य लोग  मौजूद रहें |

      -----------------

टिप्पणियाँ