अर्चना दहिया बनी कोचिंग महासंघ की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष

 अर्चना दहिया बनी कोचिंग महासंघ की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष


प्रदेश की प्रतिष्ठित कोचिंग संचालिका अर्चना दहिया को ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ का महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया
    ऑल कोचिंग इंस्टीट्यूट महासंघ के प्रदेश महासचिव अजय अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश भर के कोचिंग संस्थानों ,लाइब्रेरियों तथा होस्टलों से जुड़ी महिलाओं को आगे लाने के लिए तथा उनके हर प्रकार के संकटों में उनकी मददगार बनने के लिए  अर्चना दहिया जैसे क़द्दावर उद्यमी के महिला अध्यक्ष बनने के बाद कोचिंग महासंघ कारगर तरीक़े से कार्य कर पाएगा .
ऑल कोचिंग इंस्टीट्यूट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार ने बताया कि प्रदेश में कोचिंग हित में चलाए गए सभी आंदोलनों में अर्चना दहिया का प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से पूर्ण सहयोग रहा है हम आशा करते हैं कि ऑल कोचिंग इंस्टीट्यूट महासंघ से जुड़कर कार्य करने वाली प्रदेशभर की लगभग छह सौ बहनों को अर्चना दहिया रूपी मज़बूत हाथ का सहारा हमेशा प्राप्त होता रहेगा
टिप्पणियाँ