पर्यावरण संरक्षण एवं जन कल्याण समिति द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता हेतु मसाला पेकिंग का कार्य

 पर्यावरण संरक्षण एवं जन कल्याण समिति द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता हेतु मसाला पेकिंग का कार्य


दिया जा रहा है ताकि वो भी खुद कार्य कर पैसा कमाएं और आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकें।

संस्था महिला आर्थिक सशक्तिकरण केंद्र शुरू कर महिलाओं के सशक्तिकरण की अभूतपूर्व कोशिश कर रही है एवं जैसे जोधपुर कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत कर शुरुआती सफलता प्राप्त की है उसके लिए श्री नरेन्द्र दाधीच, भाग्यश्री दाधीच एवं पूरी जोधपुर टीम का संस्था विशेष रूप से आभार व्यक्त करती है एवं जोधपुर में महिला आर्थिक सशक्तिकरण केंद्र पर मसाला पेकिंग का कार्य सुचारू होने पर पूरी टीम एवं सभी जोधपुर वासियों को पूरा श्रेय एवं शुभकामनाएं देती है।

ये शुरुआत के बाद हम और समर्पित होकर और दृढ़ निश्चयी होकर और मजबूत होकर इसी जोश के साथ महिला आर्थिक प्रगति के लिए कार्य करेंगे और इस अभूतपूर्व कोशिश की सफलता के लिए हमे साथ आने और अपने हिस्से का योगदान देने की जरूरत है ताकि ये खुशियां और मौका हर जरूरतमंद तक पहुंचे ये आपकी और हमारी जिम्मेदारी है तो हम आपको आमंत्रित करते है संस्था के साथ जुड़कर कुछ बेहतर करने के लिए।


संस्था से जुड़ने हेतु सम्पर्क करें:

नरेन्द्र दाधीच : 

+919799262496

+919352881003 

जोधपुर जनतंत्र की आवाज 

रिपोर्टर प्रतीक सेन

टिप्पणियाँ