महात्मा गांधी के सत्याग्रह पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन

 महात्मा गांधी के सत्याग्रह पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन




झुंझुनूं,(सुरेशसैनी) 11 सितंबर। सूचना केंद्र सभागार में शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे ‘सत्याग्रह सप्ताह’ के तहत महात्मा गांधी द्वारा दक्षिण अफ्रीका और चंपारण में किए गए सत्याग्रह पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जिला कलक्टर उमरदीन खान, गांधी जीवन दर्शन समिति के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारीगण, कर्मचारी और गांधीवादी कार्यकर्ताओं और आमजन ने फिल्म देखी। इस दौरान जिला कलक्टर उमरदीन खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने कहा कि महात्मा गांधी का संपूर्ण जीवन एक संदेश है, हमे उनसे प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए। जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म में गांधी के जीवन के अनछूए पहलुओं से रू ब रू करवाया गया। इस दौरान जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मनोज ढाका, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र राठौड़, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्ल्व न्यौला, स्काऊट सीओ महेश कालावत, तहसीलदार अजीत जानू, श्रम कल्याण अधिकारी अरुणा शर्मा समेत जिला स्तर के अधिकारीगण, कर्मचारी और आमजन मौजूद रहे। 


सूरजगढ़ में नवाचार, प्रशासन पेटी फॉर ईच एंड एवरी बेटा बेटी की स्थापना का फैसला:

जिला कलक्टर उमरदीन खान के द्वारा सभी उपखंड अधिकारियों को सत्याग्रह सप्ताह के तहत नवाचार करने के निर्देश दिए गए थे। जिसकी पालना में सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी दिपांशु सांगवान द्वारा सूरजगढ़ उपखंड के प्रत्येक विद्यालय में एक ‘प्रशासन पेटी फॉर ईच एंड एवरी बेटा बेटी’ की स्थापना का फैसला लिया गया। इस पेटीका के माध्यम से विद्यालय परिसर से ही सभी छात्र-छात्राएं अपने शहर, गांव, ढाणी की समस्याओं, राजकीय योजनाओं से वंचित लोगों की समस्याएं और व्यक्तिगत समस्याएं प्रशासन को दे सकेंगे, जिनका त्वरित गति से निस्तारण का प्रयास किया जाएगा। सांगवान ने बताया कि महात्मा गांधी का सपना था कि सरकार के जनहित के फैसलों का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे, इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए यह नवाचार कर इसे साकार करने का प्रयास किया जा रहा है। 

वहीं जिले के अन्य उपखंडों में भी महात्मा गांधी के सत्याग्रह पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।

टिप्पणियाँ