रीट परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन पर समस्त भरतपुरवासियों का हृदय से धन्यवाद - जिला कलक्टर

 रीट परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन पर समस्त भरतपुरवासियों का हृदय से धन्यवाद - जिला कलक्टर


भरतपुर, 27 सितंबर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सभी भामाशाह, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, नागरिकों एवं जिला प्रशासन का रीट परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजन पर तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

 जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रीट परीक्षा के लिए भरतपुर आये परीक्षार्थियों के रहने-खाने एवं ठहरने की व्यवस्था में प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्होंने अपने संदेश में रीट परीक्षा सफलतापूर्वक कराने जाने का पूर्ण श्रेय सभी भामाशाह, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं नागरिकों दिया है। 

जिला कलक्टर गुप्ता ने व्यापार संगठनों का भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपने प्रशासन की अपील पर सहयोग किया और आवश्यक सेवाओं के अलावा प्रतिष्ठिनों को बंद रखकर कानून व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग किया तथा अनावश्यक भीड जमा नहीं होने दी जिससे परीक्षार्थियों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने में सहूलियत मिली। उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने दिन-रात अपने कार्य को सफलतापूर्वक किया और रीट परीक्षा को सफल बनाने में हम सब का पूर्ण सहयोग किया।

--------------

टिप्पणियाँ