कोविड टीकाकरण से लाभान्वित किया

 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए


झुंझुनूं,(सुरेशसैनी) कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान में 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण से लाभान्वित किया


जा रहा है। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार से जिले को आवंटित वैक्सीन डोज से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयुवर्ग के व्यक्तियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज से लाभान्वित करने के लिए 14 सितम्बर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे कोविड कोवैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल, यूपीएचसी सीटी डिस्पेन्सरी रोड़ नम्बर एक, यूपीएचसी बसन्त विहार, बगड़ रोड़ के पंसारी लॉयन्स अस्पताल,उच्च प्राथमिक विद्यालय सीतसर, बगड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द, मंडावा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिड़ावा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द,गांधी चौक, नीयर टू डोर मोबाईल टीम, सूरजगढ़ के सीएचसी, पिलानी सीएचसी, खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल, मलसीसर के सी.एच.सी. बिसाऊ, नवलगढ़ के उप जिला अस्पताल, राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उदयपुरवाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कौवैक्सीन लगाई जाएगी।



 उन्होंने बताया कि वहीं ग्रामीण क्षेत्र में अलसीसर, मलसीसर, बाजला, कंकड़ेऊ कला, गांगियासर, बाडेट,पाटोदा, जाबासर, अजाडी कलॉ, बीबासर, बुडाना, इण्डाली, इस्लामपुर, पातुसरी, बहादुरवास, चूडी, हेतमसर, खेडला, खुडानिया, घण्डावा, हमीनपुर, झेरली, काजी, दूदवा, मोरवा, भगीना, डालमियों की ढाणी, लोटिया, जाखोद, कुलोठ कलां, कुलोठ खुर्द, काकोडा, सेहीकलां, अरड़ावता, खुड़ाना, लाम्बा, गोठड़ा, बख्तावरपुरा, चनाना, गिड़ानिया, जखोड़ा, किठाना, केहरपुरा, नरहड़, नूनिया गोठड़ा, पदमपुरा, सोलाना, सुलताना, मंड्रेला, बबाई, कालोटा, बडाउ, बांकोटी, पपुरना, रामकुमारपुरा, डाडा फतेहपुरा, राजोता, जसरापुर, नानूवाली बावडी , गोठडा, नोंरगपुरा, हरडिया, दलेलपुरा, कांकरिया, नांगलिया गुजरवास, टीबा बसई, देवता, गौरीर, गुढा गोड़जी, पौंख, छापोली, मणडावरा, केड, छावसरी, खिवांसर, नांगल, मैनपुरा, किशोरपुरा, हासंलसर, बागोली, टोडी, घरड़ाना खुर्द, डुमोली खुर्द, मोई भारू, सांवलोद, ढाणा, ढाणी हुक्मा, सिघाना, बुहाना, बडबर, सुलताना , अहीरान, भुरीवास, कुहाड़वास, पचेरी कला, मैघपुर, थली, भीर्र, सोहली, उदामाण्डी, चिराणा, जाखल, कोलसीया, परसरामपुरा, बडवासी, बाय, बसावा, देवीपुरा, डूण्डलोद, गोठडा, डूमरा, चैलासी, कुमावास में कौवैक्सीन की पहल और दूसरी डोज लगाई जाएगी।

टिप्पणियाँ