R P F थाना पर 1098 के बारे में किया जागरूक।

 R P F थाना पर 1098  के बारे में किया जागरूक।



           भरतपुर। आज दिनांक 06.09.2021 को दिशा फाउंडेशन द्वारा संचालित चाइल्डलाइन टीम भरतपुर द्वारा R P F थाना रेलवे स्टेशन भरतपुर, पर R P F थाना स्टाफ , यात्रियों एवं  बच्चो को स्वयं की सुरक्षा व चाइल्ड लाइन के नम्बर 1098 एव covid 19 के बारे मे जागरूक किया गया।


           संस्था निदेशक श्री दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कोऑर्डिनेटर प्रेमराज परनामी के नेतृत्व मैं चाइल्ड लाइन टीम ने R P F थाना रेलवे स्टेशन भरतपुर  मे अवेयरनेस प्रोग्राम किया गया जिसका उददेश्य बच्चो को उनकी सुरक्षा व चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 के उपयोग के बारे मे जानकारी देना है। 


            कार्यक्रम के  दौरान टीम सदस्य शंकर दयाल एवं मनीषा द्वारा बच्चो को चाइल्ड लाइन के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्डलाइन 1098,  0 से 18 वर्ष तक के बच्चो की मदद के लिये मुफ्त आपातकालीन राष्ट्रीय फोन व आउटरीच सेवा है। जब कोई बच्चा किसी मुसीबत मे हो जैसे - कोई बच्चा गुम हो गये हो, किसी बच्चे के साथ रास्ते मे दुर्घटना हो जाये, किसी बच्चे के साथ मार पीट की जा रही हो, किसी भी स्थान पर बालश्रम हो रहा हो, कोविद 19 के दौरान अनाथ हुए बालिका के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा हो,  किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, तो आप ऐसे बच्चों की मदद के लिये चाइल्ड लाइन के टोल फ़्री नम्बर 1098 पर तुरंत जानकारी दे सकते है। 

               इसके साथ ही बच्चो व वहाँ उपस्थित कर्मचारियों को  पम्पलेट  वितरण की।  इस दौरान चाइल्ड लाइन टीम एवं R P F थाना टीम आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ