भरतपुर दिनांक 2 अक्टूबर 2021 गांधी जयंती के अवसर पर गांधी पार्क में आयोजित प्रार्थना सभा इस बार पार्क के लिए कुछ सार्थक होती दिख रही है। प्रार्थना सभा के दौरान लायंस क्लब सेंचुरी के अध्यक्ष श्रीनाथ शर्मा ने बताया कि यह पार्क किसी समय भरतपुर का सबसे सुंदर पार्क था उपेक्षा के कारण बेजान हो चुका है इसलिए सार्वजनिक तौर पर घोषणा की कि वह क्लब की ओर से गांधी पार्क में 101 वृक्ष लगाकर पार्क को पहले जैसा मूर्त रूप देने का प्रयास करेंगे। श्री शर्मा नगर निगम से वृक्षों के संरक्षण की अपेक्षा की। श्री शर्मा के निवेदन पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने इसके लिए सहमति जताते हुए इस हेतु निर्देश दिये। शर्मा ने बताया कि उनका क्लब 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह कल्याणम मना रहा है। गांधी पार्क का वृक्षारोपण भी इसी दौरान प्रारंभ कर दिया जावेगा।
लायंस क्लब सेंचरी ने भी गांधी पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गांधी जी की प्रतिमा गंगाजल से स्नान कराकर माल्यार्पण किया व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
सभा में हरीचरण शर्मा, मदन गोपाल शर्मा, डॉ मोहकम सिंह, पीयूष टाईगर, प्रहलाद गुप्ता, डॉ ममता शर्मा, राजीव कुमार सिंह, गोपाल पहाड़िया, जयपाल सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
इसी श्रंखला में 3 अक्टूबर को साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा।