प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत श्रीमान राहुल जैन IAS के निर्देशन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशलपुरा की प्रधानाचार्या श्रीमती सजनी चौधरी के कर कमलों से स्थानीय विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिए 11 पेड़ लगाए गए। इस
कार्यक्रम में गांव की सरपंच श्रीमती प्रेम देवी व्याख्याता श्री अभिमन्यु मीणा, श्रीमती आशा गुप्ता , श्रीमती सविता भातरा, श्री गुलाब चन्द, श्री मनीष जांगिड, श्री राजेश चौधरी, जयपुर विद्युत विभाग की कनिष्ठ अभियन्ता अपूर्वा यादव तथा पत्रकार जनतंत्र की आवाज के विनोद शर्मा उपस्थित रहे।