जिले के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने सीएसआर के तहत 15 मल्टी पेरा माॅनिटर का किया समर्पण

 जिले के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने सीएसआर के तहत 15 मल्टी पेरा

माॅनिटर का किया समर्पण



भरतपुर, 12 अक्टूबर। चिकित्सा राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने पंजाब

नेशनल बैंक द्वारा की जा रही सामाजिक सरोकार के कार्यों की प्रशंसा करते

हुये कहा कि भामाशाह बैंक से प्रेरणा लेकर चिकित्सा सेवाओं की बेहतर

सुविधा उपलब्ध कराने के पुनीत कार्यों में अपना योगदान करें।

चिकित्सा राज्यमंत्री डाॅ. गर्ग के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को

कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित पंजाब नेशनल बैंक द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक

उत्तरदायित्व के तहत 15 मल्टी पेरा माॅनिटर समर्पण कार्यक्रम में संबोधित

करते हुए कहा कि बैंक द्वारा किए गए इस अनुकरणीय कार्य से संभाग मुख्यालय

के आरबीएम चिकित्सालय की क्रिटीकल इकाई में और अधिक बेहतर चिकित्सा

सुविधा उपलब्ध होगी जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा

कि बैंक द्वारा कोविड-19 संक्रमण की अवधि में भी संक्रमण से बचाव एवं

नियंत्रण के लिए सीएसआर की राशि से मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया।

चिकित्सा राज्यमंत्री ने पंजाब नेशनल बैंक जयपुर अंचल के उप अंचल

प्रबन्धक श्री एन आर बंजारा से आग्रह किया कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा

आरबीएम चिकित्सालय के वार्डों को गोद लेकर चिकित्सा सेवाओं में अपनी

भागीदारी का निर्वहन करें।

पंजाब नेशनल बैंक जयपुर अंचल के उप अंचल प्रबन्धक श्री एन आर बंजारा ने

कहा कि आपदा की घडी में बैंक द्वारा जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया

है। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा मंगलवार को 10 लाख 41 हजार रूपये की

राशि के 15 मल्टी पेरा माॅनिटर राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसाइटी के माध्यम

से आरबीएम चिकित्सा को उपलब्ध कराए गए हैं।

इस अवसर पर जिला कलक्टर एवं राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसाइटी के अध्यक्ष

हिमांशु गुप्ता, पंजाब नेशनल बैंक के भरतपुर मण्डल  प्रमुख श्री अश्वनी

कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक कैप्टन रवीन्द्र पाण्डेय, राजस्थान

मेडिकल रिलीफ सोसाइटी के उपाध्यक्ष एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ०

(कर्नल) रजत श्रीवास्तव तथा समिति के सदस्य सचिव डॉ० संजय कुलश्रेष्ठ

कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आर.बी.एम हाॅस्पीटल मौजूद रहे।

--------------------

टिप्पणियाँ