प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के क्रम में आज दिनांक 02 अक्टुबर 2021 को कार्यालय नगरपरिषद् झुन्झुनूं में पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के क्रम में आज दिनांक 02 अक्टुबर 2021 को कार्यालय नगरपरिषद् झुन्झुनूं में पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


उक्त अवसर पर माननीय विधायक महोदय श्री बृजेन्द ओला एवं सभापति महोदया श्रीमती नगमा बानों द्वारा पटा धारको को पट्टा प्रदान कर अनुग्रहित किया गया। इस अवसर पर कृषि भूमि नियमन के कुल 235 पट्टे स्टेट ग्रान्ट एक्ट के 127 पट्टे नामान्तरण के कुल 12 प्रकरण पट्टा पुर्नवेध के कुल 18 प्रकरण 69ए  के कुल 5 पटटे जारी कर उपस्थित जनों को वितरण किया गया। दिनांक 15 सितम्बर 2021 से अभियान अवधि में कुल 2 करोड़ रूपये से अधिक की आय भी प्राप्त हुई हैं। माननीय विधायक महोदय द्वारा एसटीपी प्‍लान्‍ट पर स्थित गांधी वाटिका में पौधारोपण कर वाटिका का जायजा लिया 

श्रीमान् जिला कलक्टर महोदय झुन्झुनूं द्वारा भी शिविर का जायजा लिया एवं अधिक से अधिक व्यक्तियों को पट्टा मिले इस हेतु आवष्यक निर्देष प्रदान किये गये। राज्य सरकार द्वारा शिविर अवधि में आवश्‍यक शिथिलता दिये जाने पर आम जन ने पट्टा प्राप्त होने पर खुशी व्यक्त करते हुए राज्य सरकार एवं नगरपरिषद् झुन्झुनूं को धन्यवाद घापित किया एवं पट्टा सेल्फी स्क्रीन पर खुशी से सेल्फी भी ली।

टिप्पणियाँ