महाराजा श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव 2021 के समापन पर आयोजित हुआ भजनसंध्या, सम्मान समारोह एवं स्नेह भोज

 महाराजा श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव 2021 के समापन पर आयोजित हुआ भजनसंध्या, सम्मान समारोह एवं स्नेह भोज














महाराजा श्री अग्रसेन शोभायात्रा समिति भरतपुर के तत्वाधान में अपनी सहयोगी संस्था अग्रवाल सभा, भवन समिति एवं अग्रवाल जन चेतना मंच द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव में 7 दिवसीय कार्यक्रमों का आज अंतिम दिन भजनसंध्या, सम्मान समारोह एवं स्नेह भोज का भव्य कार्यक्रम डा0 सुभाष गर्ग माननीय राज्यमंत्री राजस्थान सरकार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में नगर सुधार न्यास के सचिव के0के0 गोयल, अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल, जिला अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष श्री अनुराग गर्ग उपस्थित रहें। महाराज श्री अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। 

कार्यक्रम में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले चयनित पांच अग्रसेन गौरव से सम्मानित अग्रबंधुओं में श्री खेमचंद अग्रवाल, श्री राजेश मित्तल एडवोकेट, श्री विनोद सिंघल, श्री रिखव चन्द मित्तल एवं श्री प्रमोद अ्रग्रवाल (दवाई वाले) थे।  भरतपुर जिले में समाज के 5 चुने गये प्रतिनिधियों का अग्रभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें नगरपालिका बयाना के चेयरमेन श्री विनोद अग्रवाल बट्टा, नगरपालिका नगर के चेयरमेन श्री रामअवतार मित्तल, नगरपालिका कुम्हेर के चेयरमेन श्री राजीव अग्रवाल, नगरपालिका रुपवास के चेयरमेन श्री जितेन्द्र गोयल एवं नगरपालिका वैर के उपचेयरमेन श्री गिरवरलाल गर्ग थे। उक्त सभी का शाल, पटका, श्रीफल, सम्मान-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों ने सम्मान किया।

कार्यक्रम में महाराजा श्री अग्रसेन शोभायात्रा समिति के संयोजक श्री सुरेश बंसल, सहसंयेाजक श्री मोहनलाल मित्तल, सहहसंयोजक श्री सुभाष जिन्दल एवं विष्णु लोहिया ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि डा0 सुभाष गर्ग माननीयमंत्री जी उनके अभी तक कार्यकाल में कोविड महामारी के कुशल प्रबन्धन जनहित व विकास के किये उत्कष्र्ट उवं सराहनीय कार्यों के लिए नागरिक अभिनन्दन-पत्र भेट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम संयोजक सीए अतुल मित्तल ने बताया कि शोभायात्रा समिति विगत 20 वर्षों से श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव बडे धूमधाम से मनाती है जिसमें समाज के उत्थान व जनहित व सेवा कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।

मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में सभी को एक जुटता व परस्पर भाई-चारे से रहने की अपील की तथा भरतपुर विधान सभा क्षेत्र में ऐतहासिक विकास कार्य करवाने के अपने संकल्प को दोहराया उन्होने कहा कि उनके दरवाजे हर आम आदमी के लिए हमेशा खुले है तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अग्रसेन जयन्ती समारोह के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

समारोह में वासुदेव गुप्ता, हेमराज गोयल, नवरत्न गर्ग, डा0 अशोक कुमार गुप्ता, जयप्रकाश बजाज, वेदप्रकाश गुप्ता, सतीश मित्तल, रामकुमार गुप्ता, प्रेमगोयल, हर्ष आर्य, जितेन्द्र गोयल, सीए एम0एल0 मित्तल, प्रह्लाद गोयन्का, शैलेन्द्र गोयल, वीरेन्द अग्रवाल, गौरव जिन्दल एवं महिला टीम प्रीती कंसल, अंजू मित्तल, सीपिका गोयल, कविता गोयल, सुषमा गोयल, सीमा अग्रवाल, ललतेश बंसल, मीनाक्षी गर्ग व निशा अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन सीए अतुल मित्तल ने व आभार सुभाष जिन्दल ने किया।


टिप्पणियाँ