21 बैंकों की 258 शाखाओं ने 351 करोड़ रूपये की राशि के ऋण का किया वितरण

 28 अक्टूबर को 7 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर


झुंझुनूं, 27 अक्टूबर। जिले में चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार को 7 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि 28 अक्टूबर को बाडेट, नूनियां गोठड़ा, मोरवा, बनवास, गाडराटा, केड एवं बसावा में शिविर आयोजित होंगे।


21 बैंकों की 258 शाखाओं ने 351 करोड़ रूपये की राशि के ऋण का किया वितरण



झुंझुनूं, 27 अक्टूबर। जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबरेवाल यूनिवर्सिटी चूड़ेला में बुधवार को राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के तत्वावधान में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा नेटवर्क उप महाप्रबंधक बी.एल. मीणा की उपस्थिति में आयोजित हुआ। उप महाप्रबंधक ने अपने सम्बोधन में कहा कि उपस्थित सभी बैंकों को बैंकों से सम्बंधित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुए रोजगार सृजन में अपनी भूमिका निभाए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रमुख बी. एल. सुंडा ने अपने उद्बोधन  द्वारा उपस्थित लोगो का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की एवं आउटरीच कार्यक्रम के उद्देश्य बताए और आउटरीच कार्यक्रम के तहत राज्य में एसएलबीसी द्वारा किए जा रहे प्रयासों तथा अपेक्षाओं से अवगत करवाया।

अग्रणी जिला प्रबंधक रतन लाल वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर झुंझुनू जिले में 21 बैंको की 258 शाखाओं द्वारा 351 करोड़ रुपये के ऋण वितरण किए गए, जिसमे बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं द्वारा 116 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये गए। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक से विप्लव न्यौला, आरबीआई एलडीओ आर. एस.यादव, बीआरकेजीबी के क्षेत्रीय प्रमुख योगेश शर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रमुख आर.एस.नैन, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक संदीप कुमार सहित विभिन्न योजनाओं के लगभग 500 लाभार्थी उपस्थित रहे। मंच का संचालन बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी पवन कड़वासरा द्वारा किया गया ।


47.41  प्रतिशत रही उपस्थित


जिले में आरएएस- प्री परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न


जिला कलक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण


झुंझुनूं, 27 अक्टूबर। जिले में आरएएस परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिले में 104 परीक्षा केंद्रों पर 34261 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिनमें 16244 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। परीक्षा में उपस्थित प्रतिशत 47.41 रहा। गौरतलब है कि जिला कलक्टर उमरदीन खान के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ के नेतृत्व में परीक्षा के सफल संचालन के लिए 198 ऑब्जर्वर, 21 डिप्टी कॉर्डिनेटर और 21 उड़न दस्ते बनाए गए। जिला कलक्टर उमरदीन खान और पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने परीक्षा प्रारम्भ से समाप्ति तक झुंझुनू, बगड़, चिड़ावा, पिलानी कस्बों के कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


चाईल्ड लाईन (1098) का किया दौरा


झुंझुनूं, 27 अक्टूबर। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अर्चना चौधरी ने बाल कल्याण समिति सदस्यों के साथ बुधवार को चाईल्ड लाईन (1098) केन्द्र का दौरा किया। चौधरी ने उन्हें उन सभी मामलों की रिपोर्ट करने का निर्देश दिया, जो बाल कल्याण समिति में समय पर कार्यवाही के लिए उनसे संपर्क किये जाते है। उन्होनें चाईल्ड लाईन टीम को 1098 पर किसी भी कॉल की प्राप्ति पर अधिक सक्रिय होने और देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों की मदद करने के लिए समय पर कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया।


मलसीसर एवं उदयपुरवाटी बीसीएमओ को दिया नोटिस


झुंझुनूं, (सुरेशसैनी)27 अक्टूबर। कोविड वैक्सीनेशन महाभियान का आयोजन 28 से 30 अक्टूबर तक किया जाएगा। अभियान के सफल आयोजन के संबंध में बुधवार को वी.सी. आयोजित गई थी। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दयानंद सिंह ने बताया कि खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी मलसीसर एवं उदयपुरवाटी को पत्र, दूरभाष एवं व्हाट्सअप के माध्यम से निर्देशित करने के उपरान्त भी वी.सी. में अनुपस्थित रहने पर 3 दिवस में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।

टिप्पणियाँ