22 सूत्री मांगों को लेकर कुशलगढ़ सरपंच संघ द्वारा सौंपा ज्ञापन*

 कुशलगढ़ बांसवाड़ा

जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा

*22 सूत्री मांगों को लेकर कुशलगढ़ सरपंच संघ द्वारा सौंपा ज्ञापन*


मांगे नहीं मानने पर प्रशासन गांवो के संग अभियान का बहिष्कार करेंगे

पंचायत समिति कुशलगढ़ सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश  पटेल के नेतृत्व में तथा सरपंच संघ जिला उपाध्यक्ष राकेश मईडा के सानिध्य में 22 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान सरकार को उपखंड अधिकारी महोदय के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। कुशलगढ़ पंचायत समिति के कई सरपंच मौजूद रहे इस दौरान सब्बलपुरा सरपंच भीमा भाई मईडा, छोटी सरवा सरपंच विजय  डामोर, चौक वाडा सरपंच बहादुर , बिलीपाड़ा सरपंच भरतसिंह गरसिया, डूंगरीपाड़ा सरपंच दिनेश  गरासिया, ऊकला सरपंच वनिता देवी, ठुम्मट सरपंच कला देवी, चूड़ादा सरपंच सोहन लाल , बस्सी सरपंच संगीता देवी, लोहारिया सरपंच ललिता परमार और अन्य सरपंच साहिबानो ने ज्ञापन सौंपा।

जिसमें सरपंच संघ ने सरकार द्वारा पूर्व में हुए समझौते के तहत किए गए वादे के विरुद्ध वादाखिलाफी का नारा लगाया।

और सरकार को चेताया कि अगर सरकार किए गए वादे के अनुसार सरपंच संघ की बातें नहीं मानती है तो प्रदेश सरपंच संघ के नेतृत्व में पूरे राजस्थान में प्रशासन गांव के संग अभियान का बहिष्कार किया जाएगा।

   कुशलगढ़ सरपंच संघ ने सरकार को सरपंच संघ के खिलाफ बताया और कहा की ग्राम पंचायत प्रशासन की अंतिम और वह मजबूत कड़ी है,जो जुड़ती हुई सरकार तक पहुंचती है और उन पंचायतों के विकास में अगर रुकावट होती हैं तो सरपंच संघ उस सरकार का विरोध करेगा।उक्त जानकारी सरपंच संघ अध्यक्ष कैलाश पटेल ने दी।

फोटो 22 सूत्री मांगों को लेकर कुशलगढ़ उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपते प्रतिनिधि

टिप्पणियाँ