24 घंटे में पिता-पुत्र सहित सात आरोपी गिरफ्तार

 राजाराम मीणा हत्याकांड 


 24 घंटे में पिता-पुत्र सहित सात आरोपी गिरफ्तार  


पुलिस की तत्काल कार्रवाई                          

इटावा रिपोर्टर सुरेश कुमार पटेरिया

कोटा।कोटा ग्रामीण के मोरपा में जमीन विवाद को लेकर हुई , राजाराम मीणा हत्याकांड मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया,

इस मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इन सभी आरोपियों ने राजाराम व उनके परिवार पर सरिये- लाठियों से हमला बोला था

 जिसमें राजाराम मीणा की मौत हो गई थी,, सभी आरोपी दो ट्रैक्टरों में भरकर आए और तलवारों,लाठियो व गंडासो से वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए थे,,वारदात के दौरान राजाराम की मौत हो गई थी जबकि उनकी पत्नी व अन्य लोग घायल हो गये थे,,,

पुलिस ने महज 24 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुए सात आरोपियों को धर दबोचा,,

 यह सभी आरोपी एक ही परिवार जुड़े हुए हैं, जिन्होंने राजाराम मीणा के परिवार पर जमीन विवाद को लेकर चल रही पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया

 पकड़े गए आरोपी रामनारायण, बबलू ,रामलाल ,बंटी भंवरलाल,रामेश्वर व लोकेश को गिरफ्तार किया है सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार है

फिलहाल कैथून थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ