स्कूली तीरंदाजी मैं जोबनेर के तीरंदाजों ने जीते 29 पदक राज्य स्तर पर हुआ चयन*

 *स्कूली तीरंदाजी मैं जोबनेर के तीरंदाजों ने जीते 29 पदक राज्य स्तर पर हुआ चयन*




आसलपुर गौरव पारीक


65 वीं जिला स्तरीय विद्यालयी तीरंदाजी प्रतियोगिता 2021 में टॉपर्स स्पोर्ट्स एकेडमी जोबनेर के तीरंदाजों ने बालिका वर्ग के फिटा राउंड की 17 वर्ष प्रतियोगिता में खुशी कुमावत ने स्वर्ण पदक और मुस्कान गुजराती में रजत पदक जीता। 19 वर्ष आयु वर्ग में अवनी कुमावत ने  फीटा राउंड में स्वर्ण पदक और इंडियन राउंड में पायल कुमावत में स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता दिनांक 25 अक्टूबर 2021 से 26 अक्टूबर 2021 तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुरा में आयोजित हुई थी। 

छात्र वर्ग की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूंडल आमेर में आयोजित 65 वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में मनोज कुमावत ने एक स्वर्ण, दो रजत, रमेश कुमावत ने एक स्वर्ण , दो रजत, अजय कुमावत ने दो स्वर्ण,  एक रजत , महेश कुमावत ने एक स्वर्ण , दो रजत , तीन कांस्य , देवराज गुर्जर ने दो स्वर्ण,  दो रजत , दो कांस्य, विकास कुमावत ने एक रजत , एक कांस्य पदक, प्रियांशु किलका ने एक स्वर्ण पदक , हर्षराज गुर्जर ने एक स्वर्ण पदक जीता। कोच सांवरमल कुमावत ने बताया कि यह ये सभी तीरंदाज 15 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता हेतु मानसरोवर जयपुर में भाग लेंगे ।तीरंदाजों की इस उपलब्धि पर महेश कुमावत, ओमप्रकाश गुजराती, गिरधारी कुमावत, बंशीलाल कुमावत, कन्हैया लाल कुमावत, रविंद्र कुमावत, विजय कुमावत, राजेंद्र अग्रवाल, मुकेश पारीक, गिर्राज शर्मा, रतन लाल कुमावत, दिनेश कुमार कुमावत , सत्यनारायण कुमावत, गोविंद राम, हीरालाल, लालचन्द, सोहन लाल, विजयनारायण, दुलीचंद गुर्जर, रामकुमार कुमावत, माल चन्द , नंदलाल कुमावत, गीता देवी, मंजू कुमावत मैं खिलाड़ियों का स्वागत किया । पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र