भरतपुर सांसद श्रीमती रंजीता कोली व राष्ट्रीय बीज निगम भरतपुर के क्षेत्र प्रबन्धक श्री कृषण पाल द्वारा रूपवास में 30 कुंतल संकर सरसों का सफल वितरण कराया


बयाना,



माननीया भरतपुर सांसद श्रीमती रंजीता कोली व राष्ट्रीय बीज निगम भरतपुर के क्षेत्र प्रबन्धक श्री कृषण पाल द्वारा रूपवास में 30 कुंतल संकर सरसों का सफल वितरण कराया






गया।


  दिनांक 30 अक्टूबर 2021। शनिवार को माननीय भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने राष्ट्रीय ऑइल सीड एवं ऑइल पाम योजना के विशेष बीज कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय बीज निगम भरतपुर के क्षेत्र प्रबन्धक श्री कृषण पाल के साथ भरतपुर में 30 कुंतल संकर सरसों का सफल वितरण कराया गया। 

  कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय ऑइल सीड एवं ऑइल पाम योजना के विशेष बीज कार्यक्रम के अंतर्गत जिला भरतपुर को प्राप्त संकर सरसों जिसकी कुल मात्रा 260 कुंतल का जिसमें 105 कुंतल संकर सरसों जेके-6502, 80 कुंतल संकर सरसों चैम्पियन व 75 कुंतल संकर सरसों डाॅन का। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग राजस्थान सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय बीज निगम भरतपुर द्वारा माननीया सांसद श्रीमती रंजीता कोली व राष्ट्रीय बीज निगम भरतपुर के क्षेत्र प्रबन्धक श्री कृषण पाल द्वारा रूपवास, बयाना में 30 कुंतल का सफल वितरण कराया गया। जिससे जिला भरतपुर के हजारों कृषकों को लाभ मिला। इस वितरण कार्यक्रम में जिला मंत्री श्री नवीन कुमार दुबे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष हरभान सिंह, एग्रीकल्चर से हेतराम शर्मा तथा शहर मण्डल अध्यक्ष श्री रवि फौजदार भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
नायक समाज नवयुवक मंडल की बैठक श्री पाबु जी महाराज के झण्डे को लेकर संपन्न हुई!
चित्र