श्रीरामचरितमानस एवं सरल गीता पुस्तक वितरण अभियान के तहत वार्ड नंबर 34 में हुआ वितरण कार्य का शुभारंभ*

 *श्रीरामचरितमानस एवं सरल गीता पुस्तक वितरण अभियान के तहत वार्ड नंबर 34 में हुआ वितरण कार्य का शुभारंभ*



*सनातन धर्म के ग्रंथों के द्वारा ही जन जागरण किया जा सकता है रामचरितमानस एम गीता वितरण जैसा कार्य बहुत ही अच्छा जन जागरण का उदाहरण है - राजकुमार जी पारीक*


*लक्ष्मणगढ़ नगर में पुस्तकों का वितरण लगातार जारी*


*लक्ष्मणगढ़* लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा चलाए जा रहे अभियान जय श्री कृष्णा जय श्री राम घर घर कृष्णा घर घर राम अभियान के तहत *श्री मनमोहन जी गोयनका की आर्थिक सहयोग से प्रदत श्रीरामचरितमानस एवं सरल गीता पुस्तक वितरण हेतु लक्ष्मणगढ़ के प्रत्येक वार्ड में शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी के तहत कल गुरुवार को शाम 5:00 बजे वार्ड नंबर 34 में पुस्तक वितरण शुभारंभ कार्यक्रम हुआ एवं घर घर जाकर पुस्तक वितरित की गई* अब इन सभी वार्डों में सनातन धर्म प्रेमियों के द्वारा जो यज्ञ शुरू कर रखा है उस यज्ञ के तहत पुस्तक वितरण कार्य प्रारंभ किया गया सभी वार्डों के प्रत्येक हिंदू के घर घर में श्रीरामचरितमानस एवं सरल गीता पुस्तक का वितरण किया जाएगा *मुख्य वक्ता श्रीमान संजय जोशी ने कहा कि रामचरितमानस एवं सरल गीता के वितरण से लोगों में बहुत अच्छे संस्कार विकसित होंगे और हिंदू अपने धर्म की महानता को पहचान कर इन ग्रंथों का वाचन करेगा इनको पढेगा सभी हिंदुओं के लिए गर्व का विषय है कि हम सबको श्रीरामचरितमानस एवं सरल गीता का पाठ करना चाहिए जैसे श्री राम के सभी भाइयों में आपस में स्नेह प्रेम था उसी तरह हमें भी इनसे स्नेह प्रेम का पाठ सीखना चाहिए लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट एवं गोयनका परिवार का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार आगे भी ऐसे भामाशाह इस तरह के हिंदू सनातन धर्म जागरण के कार्य करते रहें* सभी सनातन धर्म प्रेमी सनातन धर्म के इस महान यज्ञ में अपनी आवती देखकर इस यज्ञ को सफल करेंगे और जो ट्रस्ट के द्वारा बहुत ही बड़ा कार्य प्रारंभ कर रखा है उस को सफल बनाएंगे इस पुस्तक वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने का सारा जिम्मा सभी सनातन धर्म प्रेमियों के कंधों पर हैं और भगवान राम का काज है यह कभी रोक नहीं सकता और बड़ी सफलता के साथ यह कार्य पूर्ण होगा भगवान श्री राम एवं श्री कृष्ण का आशीर्वाद हम सब सनातन धर्म प्रेमियों पर बना रहे इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं वार्ड के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
नायक समाज नवयुवक मंडल की बैठक श्री पाबु जी महाराज के झण्डे को लेकर संपन्न हुई!
चित्र