सांवलिया सेठ के भंडार से निकले 4.93 करोड़
चित्तौड़ गढ़ जिले के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवरिया सेठ के मंदिर के भंडार से 4.93 करोड नकद राशि भंडार से प्राप्त हुई चौवदस के रोज मंगलवार के दिन सांवरिया सेठ का भंडार खोला गया राजभोग आरती के बाद तथा सोना चांदी के आभूषण निकले हैं मंदिर बोर्ड के अनुसार अमावस्या के 1 दिन पहले से आज खोले गए भंडार के बाद की गई गिनती श्री सांवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त नकद राशि 4.करोड 93 लाख रुपये 14 हजार कार्यालय से प्राप्त हुए सोना 34 ग्राम 600 मिलीग्राम चांदी 11 किलो 169 ग्राम 500 मिलीग्राम बेड ऑनलाइन से 68 लाख 82 हजार 191 रूपये मात्र भेट कक्ष से प्राप्त हुआ सोना 34 ग्राम 600 मिलीग्राम चांदी 11 किलो 169 ग्राम 500 मिलीग्राम सांवरिया सेठ के भंडार से निकली गई इस मौके पर एटीएम एडीएम रतन कुमार स्वामी मंदिर बोर्ड के चेयरमैन कन्हैया दास वैष्णव प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच रोकडिया नंदकिशोर टेलर भेरू लाल सोनी विजय सिंह चौहान भेरू लाल गाडरी एवं मंदिर बोर्ड के कर्मचारी एवं सदस्य उपस्थित थे और छोटे नोट एवं सिक्के की गिनती कल की जाएगी