बुधवार को 7 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

 बुधवार को 7 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर


झुन्झुनू,सुरेशसैनी 19 अक्टूबर। जिले में चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को जिले की 7 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया की बुधवार को ढीलसर, सारी, देवरोड, झान्झा, टाटवाड़ी, गुड्डा गॉडजी, तोगड़ा कला में शिविर आयोजित होंगे।

टिप्पणियाँ