87 वर्षीय बीरबलराम को मिला पट्टा, वर्षों की तमन्ना पूरी हुई

 87 वर्षीय बीरबलराम को मिला पट्टा,  वर्षों की तमन्ना पूरी हुई



झुंझुनूं, (सुरेशसैनी)22 अक्टूबर। जिले की खेतड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत माणुता जाटान के 87 वर्षीय बीरबलराम उस वक्त भावुक हो गए, जब जिला कलक्टर उमरदीन खान ने उन्हें प्रशासन गांव के संग अभियान में उनकी भूमि का पट्टा उन्हें सौंपा। बीरबलराम ने बताया कि उनकी वर्षों की तमन्ना आज पूरी हुई। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य सरकार का भी धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि जिला कलक्टर यूडी खान ने शुक्रवार को माणुता जाटान ग्राम पंचायत में चल रहे प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण किया। उन्होने इस दौरान परिवादियों की समस्याएं भी सुनीं। परिवादियों ने जिला कलक्टर को रास्ते के प्रकरण, नामांतरण के प्रकरण समेत अनेक समस्याएं बताई, जिनका सकारात्मक आश्वासन जिला कलक्टर ने दिया। इस दौरान उपखंड अधिकारी जयसिंह, पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर भी साथ रहे। 

इससे पहले जिला कलक्टर ने नगरपालिका खेतड़ी में पट्टे वितरित किए। उन्होंने नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को अधिक से अधिक पट्टे वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में प्रगति की जानकारी ली, जिस पर प्रकरण बैंक स्तर पर लंबित होने की जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर ने तुरंत दूरभाष पर एलडीएम रतनलाल वर्मा को प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका चैयरपर्सन गीता देवी सैनी से भी अधिक से अधिक पट्टे वितरण के लिए लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने इसके बाद उपकोष कार्यालय में निरीक्षण किया। इस दौरान उपकोषाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गुर्जर ने उन्हें कम विक्रय मूल्य के स्टांप की कमी के बारे में अवगत करवाया, जिस पर जिला कलक्टर यूडी खान ने सकारात्मक आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने उपकोष कार्यालय के पलस्तर को दुरुस्त करवाने के निर्देश भी दिए। 

इसके बाद जिला कलक्टर ने उपकारागृह का निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों से संवाद करते हुए हालात के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जेल प्रभारी विजय सिंह ने उन्हें बंदियों की संख्या और जेल के भवन की स्थिति समेत अन्य मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी।

टिप्पणियाँ