सोमवार से जिले के 9 लाख बच्चों को खिलाई जायेगी पेट के कीड़े मारने की दवा*

 *सोमवार से जिले के 9 लाख बच्चों को खिलाई जायेगी पेट के कीड़े मारने की दवा*



*25 से 30 अक्टूबर तक चलेगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम*


*यूपीएससी गांधी चौक में जिला कलेक्टर करेंगे होगा जिला स्तरीय शुभारंभ*


झुंझुनूं(सुरेशसैनी) राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 25 से 30 अक्टूबर  तक संचालित होगा जिसमें जिले के 1 से 19 वर्ष तक के 9 लाख बच्चों को कृमि नाषक एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक विकास, हीमोग्लोबिन स्तर पोषण स्तर और बौद्धिक विकास पर हानिकारक प्रभाव डालता है। कृमि बच्चों के पेट में पडने वाले कीडे होते हैं, जो बच्चों के विकास पर हर प्रकार से प्रभावित करते हैं और कृमि के फैलाव को निष्चित समयांतराल पर कृमि मुक्त (डिवर्मिेंग) कर रोका जा सकता है जिसके लिए कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजॉल की गोली 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक खिलायी जायेगी।

डॉ. गुर्जर ने बताया कि 1 से 19 वर्ष तक बच्चों और किशोर-किशोरियों को कृमि मुक्त रखने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम दौरान जिले के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाडी केन्द्रो और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एल्बेंडाजॉल की गोलियां खिलाई जायेगी। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से संचालित होगा जिसमें एएनएम, आशा और आंगनबाडी कार्यकर्ता की अहम जिम्मेदारी रहेगी।


*यह रहेगी दवा की मात्रा*-

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम जांगिड़ ने बताया कि कृमि मुक्ति सप्ताह दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश सभी कार्यक्रम जिम्मेदारों को दिये गये है जिसमें उन्हें बच्चों को आयु अनुसार दी जाने वाली मात्रा एवं बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत करा दिया गया है। डॉ जांगिड़ ने  बताया कि कृमि नाशक एल्बेंडाजॉल की 400 एमजी की गोली 1 से 2 बर्ष के बच्चों को आधी गोली पीस की दी जानी है एवं 2 से 3 वर्ष तक के बच्चों को 1 गोली चूर कर पानी के साथ दी जानी है तथा 3-19 वर्ष तक बच्चों को एक पूरी गोली चबा-चबाकर पानी के साथ खिलानी होगी।


*यूपीएचसी गांधी चौक में जिला कलेक्टर करेंगे अभियान का शुभारंभ* सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि 25 से 30 अक्टूबर 2021 तक चलने वाले कृमि मुक्त कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ जिला कलेक्टर यूडी खान प्रातः 9.30 बजे बच्चों को गोली खिलाकर करेंगे।

टिप्पणियाँ