गांधी सप्ताह के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन
झुंझुनूं,सुरेशसैनी 5 अक्टूबर। महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष और जन्म सप्ताह के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन और गांधी जीवन दर्शन समिति के संयुक्त तत्तावधान में मनाए जा रहे गांधी सप्ताह के तहत मंगलवार को जिले के सभी 27 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 112 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया। इनमें झुंझुनूं के बसंत विहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला कलक्टर उमरदीन के मुख्य आतिथ्य में नवप्रसूताओं का बेबी किट वितरित किया गए। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि कार्यक्रम मंे सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर नवप्रसूताओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक मुरारी सैनी, झुंझुनूं उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा, सीएमएचओ डाॅ. छोटेलाल गुर्जर, सीडीपीओ ज्योति रेपस्वाल समेत चिकित्सकगण मौजूद रहे।