अजमेर जिला रसद अधिकारी अंकित पचार की बहाली की मांग:कलेक्ट्रेट के बाहर जिला रसद अधिकारी प्रवर्तन स्टाफ का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी

 अजमेर जिला रसद अधिकारी अंकित पचार की बहाली की मांग:कलेक्ट्रेट के बाहर जिला रसद अधिकारी प्रवर्तन स्टाफ का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी


सुरेशसैनी

झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर रसद विभाग के जिला रसद अधिकारी सहित प्रवर्तन स्टाफ का विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। झुंझुनू रसद विभाग की अनामिका ने कहा कि गहलोत सरकार को पता है कि हम धरने पर बैठे हैं। फिर भी हमारी बातें नहीं मानी जा रही है।


ऐसे में राज्य सरकार को हमारी चिंता कर समस्या का हल निकालना चाहिए नहीं तो हमारा धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। अनामिका ने कहा कि अजमेर के पूर्व जिला रसद अधिकारी अंकित पचार को बहाल करने और मामले में राज्य सरकार से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग को लेकर धरना जारी है। रसद विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा राजस्थान के सभी रसद अधिकारियों सहित प्रवर्तन स्टाफ पर अन्यायपूर्ण रवैया अपनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है इसी को लेकर मांगे न मानने तक अनिश्चितकालीन धरना विरोध जारी रहेगा।


राशन दुकानदारों ने तीन दिन जीरो ट्रांजैक्शन दिवस रख कर दिया समर्थन


अनामिका ने कहा कि अभी हाल ही में दो जिला रसद अधिकारी के सेवानिवृत्ति पर उच्च अधिकारियों ने 16 सीसी की चार्जशीट थमाने और अजमेर के जिला रसद अधिकारी को दुर्भावना रखते हुए बर्खास्त करने के खिलाफ राज्य सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है। धरने पर मौजूद झुंझुनू राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ झुंझुनू समिति संयोजक इमरान मलवान ने कहा की राशन दुकानदारों ने तीन दिन जीरो ट्रांजैक्शन दिवस रख कर समर्थन दे रहे हैं। तीसरे दिन भी उचित मूल्य की दुकानों पर जीरो ट्रांजैक्शन जारी हैं।

टिप्पणियाँ