इधर अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आया राजस्थान राजस्व मंत्रालय कर्मचारी संघ

 इधर अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आया राजस्थान राजस्व मंत्रालय कर्मचारी संघ:

झुंझुनूं,(सुरेशसैनी) 4 अक्टूबर। 

प्रशासन गांवों के संग शिवि


र को सफल बनाने के लिए आगे आया राजस्थान राजस्व मंत्रालय कर्मचारी संघ आवाहन पर झुंझुनू जिले के राजस्व कर्मचारियों ने जिला अध्यक्ष परमेश्वर सिंह शेखावत के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि मंत्रालय कर्मचारी संघ वर्तमान में चल रहे प्रशासन गांव के संग अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है। संघ  प्रवक्ता विपिन चौधरी ने बताया कि वर्तमान में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भू-अभिलेख निरीक्षक और पटवारियों द्वारा शिविरों का बहिष्कार करने से आमजन को शिविरों में राजस्व संबंधी कार्य पूरी होने का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में यदि राजस्व मंत्रालय कर्मचारी संघ के कर्मचारियों को राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 28 और 29 के तहत समकक्ष पदों के कार्य सौंपा जाते हैं, तो वह इस शिविर को सफल बनाने में हर संभव सहयोग करेंगे। ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में संघ के महामंत्री जयप्रकाश शर्मा, संरक्षक सज्जन कुमार लाटा, सुरेंद्र फौजी, नावेद खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र थौरी, सचिव बाबूलाल सैनी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा, कमलेश चेजारा, राम सिंह सैनी, विवेक सहारण, प्रदीप चाहर, सुनील, कर्मवीर, रोहताश मीणा, योगेश झाझड़िया, अनिल, अशोक कुमार, अरविंद, शाकिब, प्रदीप समेत अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ