बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक रहे झुंझुनूं दौरे पर

 बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक रहे झुंझुनूं दौरे पर






सुरेशसैनी

झुंझुनूं,14 अक्टूबर। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक योगेश बिहारी माथुर गुरुवार को झुंझुनूं दौरे पर रहे।  बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि  महाप्रबंधक ने सरकार के महत्वकांक्षी अभियान - जनसुरक्षा अभियान ( जनधन से जन सुरक्षा की ओर) जिसके तहत सामजिक सुरक्षा योजनाओं यथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में समस्त नागरिकों का नामांकन किया जाना हैं, के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र में कार्यरत बैंक मित्र, सेवा प्रदाता कंपनी के प्रतिनिधि ने भाग लिया. बैठक में महाप्रबंधक माथुर ने सभी को इस अभियान की सफलता हेतु मार्गदर्शित किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक मित्रों को सम्मानित किया।‌इस दौरान बैंक की बगड़ शाखा में महाप्रबंधक ने बैंक द्वारा किसान दिवस के अवसर आयोजित किसानों को ऋण वितरण के विशेष अभियान “किसान पखवाड़े” में केसीसी ऋणों के स्वीकृति पत्र लाभार्थियों वितरित किये एवं ग्राहकों से बैंक द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के सम्बन्ध में चर्चा कर फीडबैक प्राप्त किया। महाप्रबंधक माथुर ने  बख्तावरपुरा में बैंक की महिला शाखा में ग्राहक संगोष्ठी में भाग लेकर ग्राहकों से बैंक सेवा के सम्बन्ध में चर्चा कर महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किये।  उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में बैंक की कुल 94 शाखायें कार्यरत हैं, जिनमें से अधिकतर शाखायें सुदूरवर्ती इलाकों में आमजन को उत्कृष्ट बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवा रही हैं। बैंक द्वारा सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, एनआरएलएम, एनयूएलएम के तहत जिले में कार्यरत अन्य सभी बैंकों के मुकाबले अधिक ऋण वितरण कर उद्योग धंधो, महिला स्वयं सहायता समूहों तथा उधमियों को स्वरोजगार सृजन तथा आय संवर्धन में सहायता प्रदान की गई है। साथ ही किसानों की आय दुगनी करने के राष्ट्रीय अभियान के तहत कृषि आधारित गतिविधियों यथा एग्रो-फ़ूड एंड प्रोसेसिंग, डेयरी, पशुपालन,किसान वाहन तथा अन्य कृषि गतिविधियों हेतु भूमिहीन मजदूरों, सीमांत, लघु किसानों, बुनकरों एवं दस्तकारों हेतु विभिन्न ऋण प्रदान किये गए हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलों को स्वरोजगार प्रदान करने में बैंक की अग्रणी भूमिका रही है।

टिप्पणियाँ