कुशलगढ़। बांसवाड़ा
जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा
कुशलगढ़ क्षेत्र के मोहकमपुरा कस्बे में सेवा सदन स्कुल परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
विभिन्न धर्मों से जुड़े प्रतिनिधियों ने शिरकत कर राष्ट्र सर्वोपरी ,सर्व जन हिताय,सर्व जन सुखाय का मंत्र दिया
बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
कुशलगढ़ उपखंड के घाटा क्षेत्र के कस्बे मोहकमपुरा स्थित सेवा सदन माध्यमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर वसुधैव कुटुंबकम् के भाव की प्रेरणा लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा और सम्मेलन का आयोजन किया गया इस अवसर पर विभिन्न धर्म यथा हिन्दू,जैन,मुस्लिम,इसाई से जुड़े वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने सर्व धर्म सभा में भाग लेकर कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को राष्ट्र सर्वोपरी की भावना का पाठ सिखाते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में हिन्दू धर्म प्रतिनिधि के रूप में मोहकमपुरा विद्यानिकेतन के आचार्य गोपाल चौधरी,जैन धर्म से प्रतिनिधि के रूप में पेशे से सरकारी शिक्षिका विद्वान कुशलगढ़ निवासी समीक्षा जैन,इस्लाम धर्म की और से मौलवी नाजीर मिर्जा ,इसाई धर्म की और से फादर एडवोकेट मुकेश डामोर ने सर्व धर्म सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की वहिं सर्व धर्म सभा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा खेड़ा धरती मंडल अध्यक्ष और स्थानिय विद्यालय में शिक्षार्थी रह चुके युवा नेता राकेश वडखिया सहित मंच पर अतिथि के रूप में बागीदौरा संतपाल अंग्रेजी माध्यम स्कुल के फादर राबर्ट, कुशलगढ़ नगरपालिका के पूर्व पार्षद और वरिष्ठजन साबिर हुसैन मिर्जा,स्थानिय विद्यालय के फादर पाॅल निनामा मंचासीन अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।सर्वप्रथम सर्वधर्म के प्रतिनिधियों ने रघुपति राघव राजा राम धून पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री जी के चित्र पर दीप पुष्प अर्पित किये इसके बाद स्वागत एवं अभिनन्दन संस्था के प्रधानाध्यापक फादर डा शैलवीन राज ने अतिथियों का शब्द सुमन से स्वागत किया ।सेवा सदन स्कुल परिसर में आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में सभी धर्मो के अतिथियों ने अपने उद्बोधन में जाति पंथ संप्रदाय से ऊंचे उठकर राष्ट्र सर्वोपरी और सर्व जन हिताय।सर्व जन सुखाय की बात कही ।सर्वधर्म सभा में सर्वप्रथम हिन्दू धर्म के प्रतिनिधि आचार्य गोपाल चौधरी ने वैदिक मंत्रों से अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हूए कहा कि सभी धर्म समान है तथा सभी धर्मों का आदर करते हुए अच्छी बातों को ग्रहण करते हुए भारत माता के प्रति भारत में रहने वाले सभी धर्मों के जन जन के प्रति अपना मानवीयता का भाव रखकर राष्ट्र सर्वोपरी की दिशा में अग्रेसर होना चाहिए ।जैन धर्म की और से समीक्षा जैन मंचासीन सभी धर्म के प्रतिनिधियों का अभिवादन करते हुए कहा कि धर्म से जुड़ा वह संस्कारवान है भारत अनेकता में एकता और अपनी अनूठी संस्कृति के कारण विश्व में अपना अलग ही महत्व रखता है अपने उद्बोधन में कविता के माध्यम में अंदेश्वर में विहाररत आचार्य सुनिल सागर जी को कविता पंक्तियों के माध्यम से अपने उदगार व्यक्त किये तथा कहा कि जैन धर्म अहिंसा परमो धर्म का संदेश देता है चाहे व्यक्ति किसी भी धर्म को मानता हो लेकिन प्राणीमात्र के कल्याण का भाव ही वास्तविक मानव धर्म है ।मुस्लिम समाज से नाजीर मिर्जा ने अपने उद्बोधन में सभी धर्मो के प्रतिनिधियों का इस्तकबाल करते हूए मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना पंक्तियों के साथ हम सब हिन्दूस्तानी है का पैगाम देते हुए कहा कि जो इंसान वतन से प्यार नहीं करता चाहे व किसी भी धर्म का हो इंसान कहलाने लायक नहीं है।अपने उद्बोधन में मिर्जा ने ईमान वाले की पहचान वतन से प्यार करना बिना ऊंच निच जाता पात के जरूरतमंद की सहायता और सेवा करने को सच्चा मानव धर्म बताया ।सर्व धर्म प्रार्थना सभा में सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर चुके फादर एडवोकेट मुकेश डामोर ने दया धर्म का मूल है संदेश पर अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि भारत का संविधान ही है जो प्रत्येक व्यक्ति को धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान करता है तथा संविधान के माध्यम से ही धर्म की स्वतंत्रता है तथा हर धर्म का अंतिम लक्ष्य निर्वाण मोक्ष को बताया तथा कहा कि ईसा मसीह ने मानव जगत को प्रेम और दयाभाव का संदेश दिया एक दूसरे की सेवा करने और आपसी प्रेम से रहने की बात कही । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि भाजपा के युवा नेता राकेश वडखिया ने कहा कि सेवा सदन स्कुल परिसर में सर्व धर्म प्रार्थना सभा कार्यक्रम का आयोजन अपने आप में एक मिसाल है जिसमें सभी धर्मों से जुड़े प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के साथ बच्चों को गांधी जयंती पर सभी धर्मों की जानकारी देने के साथ अपने जीवन में अच्छी शिक्षा और संस्कार लेकर कार्यक्रम में मौजूद छात्र छात्राओं से जीवन में आगे बढ़ते हुए भारत देश का नाम ऊंचा करने की बात कही इससे पूर्व स्थानिय विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी वहि कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात सभी धर्म के प्रतिनिधियों का सेवा सदन विद्यालय परिवार की शाल ओढ़ाकर बहुमान किया गया तथा राष्ट्रगान के पश्चात सर्व धर्म समभाव प्रार्थना सभा का समपान हुआ। इस दौरान स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक संतोष रावत,जोशी पणदा,अनिल,दिलिप झोडिया,मनीष पणदा सहित विद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्थानिय विद्यालय के अमरसिंह मईडा ने किया ।अंत में धन्यवाद और आभार संस्थान प्रधानाध्यापक डॉ शैलवीन राज ने ज्ञापित किया।
फोटो विडियो मोहकमपुरा सेवा सदन स्कुल परिसर में आयोजित सर्व धर्म समभाव प्रार्थना सभा में मंचासीन विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि
कार्यक्रम में शामिल स्कुली छात्र छात्राएं
सर्व धर्म सभा को संबोधित करती जैन धर्म प्रतिनिधि समीक्षा जैन
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देती बालिकाएं