*खुशी ने तीरंदाजी में जीता रजत पदक*
*राष्ट्रीय स्तर पर चयन*
आसलपुर गौरव पारीक
अजमेर के पटेल स्टेडियम में दिनांक 14 से 15 अक्टूबर तक संपन्न हुई दो दिवसीय राजस्थान रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में जोबनेर की टॉपर्स स्पोर्ट्स एकेडमी की खुशी कुमावत ने रिजर्व सब जुनियर बालिका वर्ग में रजत पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राजस्थान तीरंदाजी संघ के सचिव सुरेन्द्र गुर्जर ने खुशी को मेडल पहनाकर सम्मान किया। खुशी का राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में चयन हुआ है। पिता व कोच सांवरमल कुमावत ने बताया कि खुशी इससे पूर्व कई राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी है। राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता नवम्बर माह में अमरावती महाराष्ट्र में आयोजित होगी। खुशी की इस उपलब्धि पर महेश कुमावत, ओमप्रकाश गुजराती, गिरधारी कुमावत, बंशीलाल कुमावत, कन्हैया लाल कुमावत, रविंद्र कुमावत, विजय कुमावत, राजेंद्र अग्रवाल, मुकेश पारीक, गिर्राज शर्मा, रतन लाल कुमावत, दिनेश कुमार कुमावत , सत्यनारायण कुमावत, गोविंद राम, हीरालाल, लालचन्द, सोहन लाल, विजयनारायण, दुलीचंद गुर्जर, रामकुमार कुमावत, माल चन्द , नंदलाल कुमावत, गीता देवी, मंजू कुमावत मैं खिलाड़ियों का स्वागत किया तथा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी।