महंगाई रूपी रावण का और लखीमपुर-खीरी घटना के खिलाफ युपी सरकार का पुतला जलाया




महंगाई रूपी रावण का और लखीमपुर-खीरी घटना के खिलाफ युपी सरकार का पुतला जलाया




पेट्रोल डीजल की मुल्यवृद्धि से आम जनता त्रस्त : अयुब खान



चंदवा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और झारखंड राज्य किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ाकर बढ़ाए गए मंहगाई का और लखीमपुर - खीरी में गाड़ी से कुचलकर अन्नदाता किसानों की हत्या के खिलाफ रावण रूपी का पुतला जलाकर महंगाई के खिलाफ तथा अन्नदाता किसानों की लखीमपुर - खीरी में हुई हत्या का विरोध जताया है, इस अवसर पर झारखंड राज्य किसान सभा के जिलाध्यक्ष अयुब खान ने कहा कि आज देश में मंहगाई जनता की सबसे बड़ी परेशानी का सबब बन गया है, पिछले सात दिनों से देश में पेट्रोल - डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, नई बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल सौ रुपये से पार प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीजल 93 के पार प्रति लीटर खरीदा जा रहा है, करीब एक सप्ताह में ही पेट्रोल 3 रुपये से अधिक और डीजल 2 रुपये से अधिक प्रति लीटर महंगा हो गया है, त्योहार के मौसम में महंगाई बढ़ाकर केंद्र की भाजपा सरकार ने आम जनता की विरोधी होने का प्रमाण दिया है, बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के कारण आज घर का बजट बिगड़ गया है, महंगाई के कारण त्योहार फीका पड़ गया है, खाने की सभी वस्तुओं की दाम आसमान छू रही है, पेट्रोलियम पदार्थों की बढ रही किमतों के कारण महंगाई सर चढ़कर बोल रहा है, लखीमपूर खीरी में भाजपा के गृह राज्यमंत्री के बेटे ने गाड़ी से कुचलकर किसानों की नृशंस तरीके से हत्या किया है, यह हत्या अन्नदाता किसानों की नहीं संविधान की आत्मा और इंसानियत की हुई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंत्री अजय मिश्रा को अबतक बर्खास्त नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, किसानों की हत्यारे को अभी भी बचाने का प्रयास किया जा रहा है, युपी के योगी हत्यारों और गुंडों को संरक्षण देती है, केंद्र की किसान व जनविरोधी नीतियों के कारण आज अन्नदाता किसानों सड़क पर हैं इससे दुर्भाग्य देश के लिए कुछ नहीं हो सकता है, मोदी सरकार के कार्यकाल में बेलगाम हो रही महंगाई से आम जनता त्रस्त है, मौके पर किसान तसलीम खान, सलमान खान, साबीर खान, आलम खान, नसीम खान, ईरसाद खान, दिलसाद खान समेत कई लोग शामिल थे।

टिप्पणियाँ