महिला एवं बाल विकास विभाग में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

 महिला एवं बाल विकास विभाग में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित


झुंझुनूं, (सुरेशसैनी)29 अक्टूबर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले की अधीनस्थ परियोजनाओं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आ6ाा सहयोगिनी के स्वैच्छिक मानदेय सेवा के रिक्त पदों के लिए सम्बन्धित परियोजना कार्यालयों में आवेदन आंमतिर््त किए गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि ब्लॉकवार पदों पर भर्ती की जाएगी। गौरतलब है कि 

1- सीडीपीओ, झुन्झुनू  में सहायिका के लिए  इण्डाली-1 आ6ाा सहयोगिनी के लिए रसोडा 

2- सीडीपीओ अलसीसर में सहायिका -मरोदा, निराधनू-2 आ6ाा सहयोगिनी-अलसीसर-1 (अनुसूचितजाति)

3- सीडीपीओ सूरजगढ में कार्यकर्ता -पिपली-1, सूरजगढ़ ग्रामीण, सूरजगढ वार्ड न0 18, सूरजगढ वार्ड न0 04, पिलानी वार्ड न0 14, पिलानी वार्ड नं.-07, हनुमंतपुरा (अनुसूचित जाति), कुल्हरियों का बास, रघुनाथपुरा, किढवाना-2  सहायिका -बास बिजौली, बिगोदना, अडूका-2, डुलानिया-1, उरिकी, कासनी-1, सरदारपुरा, पिलानी वार्ड नं.-5 प्रथम, आसलवास,  धींधवा अगुना  आशा सहयोगिनी - सूरजगढ वार्ड न0 4, सेहीकला-1 

4- सीडीपीओ बुहाना में सहायिका- सिंघाना-1, श्यामपुरा आशा सहयोगिनी - पचेरी कलां-1 

5- सीडीपीओ उदयपुरवाटी में सहायिका- रधुनाथपुरा-4, आशा सहयोगिनी - धमोरा-3, पोषाणा-1 

6- सीडीपीओ नवलगढ में सहायिका-  जांटवाली-111, भगेरा-131 (अनु0 जाति) आ6ाा सहयेागिनी-पादलवाई जोहड़ी-67 हरिजन मीणा मौहल्ला-206 (अनु.जाति),नवलगढ वार्ड संख्या-02 

7- सीडीपीओ खेतडी में कार्यकर्ता- रवां-1 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- ढाणी नौलखा, सहायिका- कांकरिया-1, माधोगढ़-1,टीबा आ6ाा सहयोगिनी- कांकरिया-4, डाडा मेधवाल बस्ती (अनुसूचित जाति) 

8- चिड़ावा में कार्यकर्ता - बुडानिया-1 सहायिका-  चिडावा वार्ड न0 22, मनफरा

पदों की विस्तृत जानकारी नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र या महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

-------

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
नायक समाज नवयुवक मंडल की बैठक श्री पाबु जी महाराज के झण्डे को लेकर संपन्न हुई!
चित्र