बूंदी में नशामुक्ति का संकल्प।

 बूंदी में नशामुक्ति का संकल्प।         


     नशामुक्ति अभियान के संचालक पनवाड़ प्रिंसिपल हंसराज मीणा देवखेड़ा ने धानमंडी धर्मशाला, बूंदी में लोगो को नशामुक्ति का संकल्प दिलाते हुए कहा कि नशा करने से आर्थिक,सामाजिक,शारीरिक,मानसिक नुकसान होता h विवेक खत्म हो जाता h बच्चे अपराध की ओर अग्रसर होते h अत नशा न करके नशे पर होने वाले खर्च को शिक्षा पर खर्च करे इस अवसर पर नज़ीर साहब, धर्मराज मीणा, रामप्रसाद मीणा, शिवप्रकाश मीणा, महेंद्र सिंह मीणा सांवलराम मीणा कंपाउंडर सहित काफी लोग उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ