लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर
माहवारी में पौष्टिक आहार लें
भरतपुर।लायंस क्लब इंटरनेशनल के सेवा सप्ताह के तहत लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर की ओर से समाज कल्याण श्रृंखला में "कल्याणम" के अंतर्गत महिलाओं एवं छात्राओं को सेनेटरी पैड का वितरण संत कृपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू सिंह थीं।कार्यक्रम संयोजक लॉयनेस शालिनी ताम्बी ने बताया कि करीब 200 महिलाओं एवं छात्राओं को सेनेटरी पैड का वितरण कर महिलाओं एवं युवतियों को माहवारी के दौरान होने वाली विसंगति और परेशानियों के बारे में समझाया गया। मुख्य अतिथि डॉ मंजू सिंह ने सभी महिलाओं एवं छात्राओं को साफ सफाई एवं स्वास्थय के बारे में सजग रहने बाबत आग्रह करते हुए कहा कि हमें माहवारी के समय मानसिक तनाव में ना रहकर साफ सफाई और पौष्टिक आहार का ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम में लॉयनेस सविता सिंह,लॉयनेस प्रवेश फौजदार, संयोजक लॉयनेस शालिनी ताम्बी,लायन लॉयंन रमेश चंद सिंघल, लॉयंन श्याम सुंदर गुप्ता,लॉयन मोहन मंगलानी मौजूद रहे।