प्रशासन गाँवों के संग अभियान में यहां लगेंगे शिविर
भरतपुर, 02 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा 4 अक्टूबर को आयोजित होने वाले प्रशासन गाँवों के संग अभियान का आरंभ किया जायेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत 4 अक्टूबर को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत धौरमी, उपखण्ड कुम्हेर की ग्राम पंचायत अजान, उपखण्ड डीग की ग्राम पंचायत बदनगढ़, उपखण्ड कामां की ग्राम पंचायत बौलखेड़ा उपखण्ड पहाडी की ग्राम पंचायत कैथवाड़ा, उपखण्ड नगर की ग्राम पंचायत आलमशाह, उपखण्ड नदबई की ग्राम पंचायत ढेहरा, उपखण्ड भुसावर की ग्राम पंचायत सलैमपुरकलां, उपखण्ड वैर की ग्राम पंचायत हाथौड़ी, उपखण्ड बयाना की ग्राम पंचायत कलसाड़ा एवं उपखण्ड रूपवास की ग्राम पंचायत फतेहपुरकलां के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत 05 अक्टूबर को उपखण्ड कुम्हेर की ग्राम पंचायत आजउ, उपखण्ड डीग की ग्राम पंचायत बर्दीपुऱ, उपखण्ड मुख्यालय पहाड़ी, उपखण्ड नगर की ग्राम पंचायत बेर्रू, उपखण्ड नदबई की ग्राम पंचायत बहरामदा, उपखण्ड भुसावर की ग्राम पंचायत छौकरवाड़ाकलां, उपखण्ड बयाना की ग्राम पंचायत जैसोरा एवं उपखण्ड रूपवास की ग्राम पंचायत चैकोरा के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में एवं उपखण्ड कामां की ग्राम पंचायत करमूका के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
--------------