मौनीबाबा के स्वर्गवास से भक्तो में शोक की लहर* *चकडोल यात्रा कल*

 *मौनीबाबा के स्वर्गवास से भक्तो में शोक की लहर*

*चकडोल यात्रा कल*


निम्बाहेड़ा 

*राष्ट्रीय राजमार्ग के मरजीवी चौराहा के पास स्थित मौनीबाबा आश्रम के तपस्वी नारायण चैतन्य सरस्वती का रविवार को दोपहर लगभग ढाई बजे अचानक स्वर्गवास होने की खबर से समूचे क्षेत्र के भक्तजनो में शोक की लहर व्याप्त हो गई। गौरतलब है कि मौनीबाबा के नाम से ख्यात तपस्वी नारायण चैतन्य ने अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण की साधना को लेकर मोनव्रत धारण कर लिया था। भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ होने के उपरांत 40 वर्ष की मोन तपस्या संकल्प पूर्ण करने के निमित्त गत 21 से 27 अप्रेल 21 को श्री मारूति पंचकुण्डात्मक महायज्ञ एवं राम कथा महोत्सव का आयोजन भक्तजनो द्वारा किया गया। सेवा समिति मौनीबाबा आश्रम से प्राप्त सूचना के अनुसार मौनीबाबा आश्रम से सोमवार को प्रातः सवा 9 बजे चकडोल यात्रा निकाला जाएगा।

टिप्पणियाँ