राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांव के संग अभियान


 राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आज दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को प्रशासन गांव के संग ग्राम पंचायत इटावा भोपजी गोविंदगढ़ में महिला एवं बाल विकास परियोजना गोविंदगढ़ के परियोजना अधिकारी श्रीमती संतोष जैन के नेतृत्व में सेक्टर प्रभारी विद्या शर्मा द्वारा शिविर में पोस्टिक तत्व वाले भोज्य पदार्थों की स्टाल लगाई गई जिसमें हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक हरी फलियां चोले की फली गवार की फली मीठा नीम एवं दाल जैसे हरी दाल मसूर की दाल मूंग मोठ बाजरा एवं नींबू आंवला केले अनार के बारे में समझाया इसी क्रम में श्रीमती शर्मा द्वारा स्थानीय सामग्री जैसे बाजरा गुड़ मूंगफली इन सभी चीजों से पोष्टिक भोजन बनाकर गर्भवती व धात्री महिलाओं व छह माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को किस प्रकार से खिलाया जाए वह कब-कब खिलाया जाए साथ स्वच्छता का पूरा ध्यान रखते हुए भोज्य पदार्थ बनाए जाए के बारे में पूरी जानकारी दी गई परियोजना गोविंदगढ़ के परिक्षेत्र इटावा की ग्राम पंचायत इटावा के 11 आंगनवाड़ी सेंटर्स   पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लक्ष्य  297  है इस लक्ष्य को प्राप्त करते हुए 297 के विरुद्ध 305 फार्म पूर्व में भरवा कर लक्ष्य से अधिक  लाभार्थियों को पेमेंट दिलवाया जा चुका है  आज दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को  मौके पर ही 14 फार्म भरवाए गए  दानदाताओं द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए श्री प्रीतम जाखड़ इटावा द्वारा 15 बैग आंगनवाड़ी केंद्र इटावा सी इटावा डी इटावा एच के लिए पांच पांच बैग एवं श्री सज्जन सिंह जी नाथावत जी द्वारा एक पानी का कैंपर  15 लीटर का इटावा सी केंद्र के लिए दिया श्री शंभू दयाल जी पारीक ढेर की ढाणी इटावा द्वारा केंद्र इटावा एफ के लिए दिया महेंद्र सैनी इटावा द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र इटावा आई के लिए एक बड़ी दरी श्री किशन बिहारी शर्मा अध्यक्ष  शिव शक्ति शिक्षा एवं महिला बाल विकास संस्थान इटावा द्वारा 10 बच्चों की ड्रेस आंगनवाड़ी केंद्र इटावा डी पर दी  श्री दिलीप सिंह जी द्वारा 7 कुर्सियां  आंगनवाड़ी केंद्र इटावा आई  श्री लक्ष्मी नारायण रोलानिया द्वारा केंद्र इटावा सी पर 5 बेग दिए आंगनवाड़ी केंद्र के लिए श्रीमान एसडीम साहब एवं पूर्व विधायक श्री भगवान सहाय जी यादव  द्वारा श्रीमती संतोष जैन एवं महिला पर्यवेक्षक विद्या शर्मा को आंगनबाड़ी केंद्र जी के लिए पट्टा सुपुर्द किया महिला सुपरवाइजर मंजु मालवीय द्वारा राजश्री योजना शिक्षा सेतु योजना महिला सुरक्षा केंद्र के बारे में जानकारी दी एवं विधा शर्मा द्वारा केंद्र पर दी जाने वाली गतिविधियों के बारे में समझाएं  श्रीमती  शर्मा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वंदना शर्मा कमलेश यादव संगीता सीता  संतोष जांगिड़ बीनू कवर  मीना कुमारी एनटीटी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भामाशाह को मोटिवेट किया विभाग के परियोजना अधिकारी संतोष जैन एवं विद्या शर्मा द्वारा ग्राम इटावा भोपजी के भामाशाहोको तिलक लगाकर श्रीफल भेंट किया

टिप्पणियाँ