माता जगदंबा के दरबार में श्रीरामचरितमानस एवं सरल गीता पुस्तक वितरण का हुआ शुभारंभ*

 *माता जगदंबा के दरबार में श्रीरामचरितमानस एवं सरल गीता पुस्तक वितरण का हुआ शुभारंभ*



*सनातन धर्म के ग्रंथों में ज्ञान का बहुत बड़ा खजाना छिपा हुआ है इन सभी ग्रंथों में गागर में सागर भरा हुआ है हमें इनका अध्ययन कर इनके ज्ञान को धारण करना चाहिए - गोविन्द जी जाँगिड़ (गुरु जी)*


*सभी वार्ड वासियों एवं वार्ड प्रमुखों के सानिध्य में हुआ पुस्तक वितरण शुभारंभ कार्यक्रम*


*लक्ष्मणगढ़* कल रविवार रात्रि को लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा चलाए जा रहे अभियान जय श्री कृष्णा जय श्री राम घर घर कृष्णा घर घर राम अभियान के तहत *श्री मनमोहन जी गोयनका की आर्थिक सहयोग से प्रदत श्रीरामचरितमानस एवं सरल गीता पुस्तक वितरण हेतु लक्ष्मणगढ़ के प्रत्येक वार्ड में शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी के तहत कल रविवार रात्रि 8:30 बजे के केडिया बगीची में वार्ड नंबर 38, 39 एवं 9:30 बजे गट्टे वाले बालाजी मंदिर प्रांगण में वार्ड नंबर 36, 37 पुस्तक वितरण शुभारंभ कार्यक्रम हुआ* अब इन सभी वार्डों में सनातन धर्म प्रेमियों के द्वारा जो यज्ञ शुरू कर रखा है उस यज्ञ के तहत पुस्तक वितरण कार्य प्रारंभ किया गया सभी वार्डों के प्रत्येक हिंदू के घर घर में श्रीरामचरितमानस एवं सरल गीता पुस्तक का वितरण किया जाएगा *रात्रि कार्यक्रम में सभी वार्ड वासियों में पुस्तकों को लेकर बहुत ही ज्यादा जोश एवं खुशी का भाव था सभी वार्ड वासी गोयनका परिवार का एवं लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ की सराहना कर रहे थे और कह रहे थे कि बहुत ही नेक एवं सनातन धर्म को बढ़ावा देने वाला बच्चों में जो संस्कार क्षीण हो रहे हैं उन संस्कारों को पुनः स्थापित करने वाला यह कार्य किया जा रहा है इसके लिए ट्रस्ट एवं गोयनका परिवार साधुवाद का पात्र है हम सब इस नेक कार्य में ट्रस्ट एवं गोयनका परिवार के साथ हैं ऐसे दानवीर भामाशाह के कारण ही हमारा धर्म एवं देश बचा हुआ है हम सभी गोयनका परिवार के इन दानदाताओं भामाशाह से निवेदन करेंगे कि आगे भी इसी तरह के सेवा प्रकल्प एवं सनातन धर्म को बढ़ाने वाले प्रकल्प चलाते रहे* सभी सनातन धर्म प्रेमी सनातन धर्म के इस महान यज्ञ में अपनी आवती देखकर इस यज्ञ को सफल करेंगे और जो ट्रस्ट के द्वारा बहुत ही बड़ा कार्य प्रारंभ कर रखा है उस को सफल बनाएंगे इस पुस्तक वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने का सारा जिम्मा सभी सनातन धर्म प्रेमियों के कंधों पर हैं और भगवान राम का काज है यह कभी रोक नहीं सकता और बड़ी सफलता के साथ यह कार्य पूर्ण होगा भगवान श्री राम एवं श्री कृष्ण का आशीर्वाद हम सब सनातन धर्म प्रेमियों पर बना रहे इस कार्यक्रम में प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा रमेश छिंछासवाला कमल कुमावत मोती लाल जोशी अमित सोनी हरीश राजपूत सुरेंद्र गुर्जर सुरेश कुमावत केडिया बालाजी मंदिर के पुजारी श्री वैणी प्रसाद व्यास , वार्ड 39 पार्षद मधुसुदन दायमा , प्रदीप व्यास, हिमांशु बंसल, संदीप शर्मा, वार्ड 36 पार्षद श्रीमति विनिता पुजारी, श्रीमति शोभा सोनी, सरोज गट्टेवाला, ऊषा जोशी, निशा तोलानी, कुसुमलता बंसल, कृष्णा बाटू, आयुषी शर्मा,अमित शर्मा,संदीप सैनी, लाल जी जाजम, बाबूलाल टेलर, राजेन्द्र सैनी, मनोज सैनी, उमेश खण्डेलवाल,  वार्ड 37 पार्षद एडवोकेट सज्जन सैनी, किशन टेलर, गट्टेवाला बालाजी मंदिर के पुजारी प्रकाश गट्टेवाला, सुरेश बाटू , पण्डित राकेश जोशी,वासुदेव शर्मा, गोमजी सैनी, प्रकाश नोवाल, अशोक पालड़ीवाला, चेतन गोस्वामी, पवन सैनी,कैलाश शर्मा,  राजकुमार जी नाई, मुकेश चौधरी एवं शशिकान्त पुजारी रमेश सोनी योगेश गोस्वामी मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ