स्टार एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया दशहरा, स्टूडेंट्स ने किया रामलीला का मंचन

 *स्टार एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया  दशहरा, स्टूडेंट्स ने किया रामलीला का मंचन



*

झुंझुनूं 14 अक्टूबर। (सुरेश सैनी )जिला मुख्यालय के बाकरा रोड़ स्थित स्टार एकेडमी स्कूल में दशहरा पर्व रामलीला मंचन के साथ धूमधाम से मनाया गया। संस्थान के स्टूडेंट्स ने शानदार अभिनय कर रामलीला का मंचन किया जिसमें उन्होंने अयोध्या से राम के निर्वासन के बाद रावण पर उनकी जीत के दृश्य प्रस्तुत किए। रामलीला के बाद दस सिर वाले रावण का विशाल पुतला जलाया गया। छात्रों ने 'रघुपति राघव राजा राम' के नारे लगाए और आसपास के सभी लोगों ने शांत वातावरण का आनंद लिया। एकेडमिक डायरेक्टर मोनिका निर्वाण ने बताया पूरे कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य छात्रों को यह विश्वास दिलाना था कि कोई भी व्यक्ति कितना भी बुद्धिमान क्यों न हो, उसका अभिमान ही उसके पतन का कारण बनता हैं। उन्होंने बताया  कि रावण मूल रूप से बहुत बुद्धिमान और विद्वान था,उनका ज्ञान दस सिरों के ज्ञान के बराबर था। उसके दस सिर उसकी महान बुद्धि के प्रतीक हैं। उन्हें सूचित किया गया था कि कैसे उनकी एक गलती ने उनकी पूरी बुद्धि पर काबू पा लिया और उन्हें खत्म कर दिया। निर्वाण ने  छात्रों को अपने कार्यों में वास्तविक होने के लिए कहा एवं श्रीराम के प्रतीक स्वरूप को अपने जीवन में उतारने को प्रेरित किया । मोनिका निर्वाण ने अपने विचारों को रखते हुए कहा कि इस उत्सव को आयोजित करने का उद्देश्य वास्तव में छात्रों को बार-बार दोहराए जाने वाले संदेश यानी बुराई पर अच्छाई की जीत के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने आने वाले त्योहारी माह के लिए शिक्षकों और छात्रों को बधाई  एवं आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। संस्था के कक्षा 7 से निशु ने भगवान राम एवं कक्षा 6 से हार्दिक ने भगवान लक्ष्मण के मनोरम रूप में तीर चलाकर रावण दहन किया। इस अवसर पर डॉ.संदीप शर्मा, जगत पूनिया, पूनम तंवर सरोज चौधरी, कविता पूनिया, संजू पंवार,सूर्यकांत कुमावत डा.दीपक शर्मा,सुनील सैनी,कपिल जांगिड़,रजनीश सैनी, मैनेजमेंट के पदाधिकारी  एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था ।

टिप्पणियाँ