सायकिल रैली निकाल कर दिया जागरूकता का संदेश

 लायन्स क्लब भरतपुर कोहिनूर 


सायकिल रैली निकाल कर दिया जागरूकता का संदेश









भरतपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जयंती समारोह के अवसर पर प्रारंभ हुए लायंस क्लब इंटरनेशनल के सेवा सप्ताह "कल्याणम"के तहत शनिवार को पर्यावरण एव स्वास्थ्य जागरुकता के लिए एक साइकिल रैली  निकाली गई। जिसे जिला पुलिस अधीक्षक देवेंन्द्र सिंह विश्नोई ने झंडी दिखाकर रवाना किया। क्लब के मीडिया प्रभारी अशोक ताम्बी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारंभ हो कर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई रैली महाराजा सूरजमल स्मारक पर पहुंच कर संपन्न हुई।  कई जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने सायकिल दल एवं छात्रों का स्वागत कर उत्साह वर्धन किया।

जागरूकता रैली में शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जगवीर सिंह,डॉ मंजू सिंह, आर ए एस अधिकारी विनय मित्र के निर्देशन में आए सायकिल ग्रुप के साथ-साथ संत कृपाल स्कूल,भगत सिंह स्कूल,डी पी एस शारदा स्कूल के करीब 150 छात्रों ने भाग लिया।पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता रैली के संयोजक लायन अशोक ताम्बी एवं लायन मनोज फौजदार रहे। अंत में फल और जूस वितरण के साथ रैली का समापन हुआ।इस दौरान रीजन एडमिनिस्ट्रेटर लायन प्रवीण फौजदार,उपाध्यक्ष लायन रेणुदीप गौड़,सचिव लायन श्याम सुंदर गुप्ता,ट्रेजरार लायन मोहन मंगलानी,लायन अनिल अरोड़ा,लायन जलसिंह,लायन रामवीर सिंह डागुर,आर्यन ताम्बी,मिक्की सहित क्लब के कई अन्य लोगों ने भाग ल

टिप्पणियाँ