प्रदेश व्यापी रैली की अनुमति नहीं मिलने पर आम सभा का आयोजन

रोडवेज के श्रमिक संगठनों के प्रदेश संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर 8 वीं कड़ी में प्रदेश व्यापी रैली की अनुमति नहीं मिलने पर आम सभा का आयोजन


केंद्रीय बस स्टैंड भरतपुर पर रोडवेज के सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के द्वारा किया गयाl आज की सभा की अध्यक्षता संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष मंडल द्वारा की गई l आज की सभा में मुख्य वक्ता संयुक्त मोर्चा के संयोजक कामरेड  राजेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया कि राज सरकार यह नहीं समझे कि जयपुर में महारैली की अनुमति नहीं दी तो कर्मचारी चुप बैठ जाएंगे, आज सैकड़ों की संख्या मे  उपस्थित होकर रोडवेज में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बता दिया कि संयुक्त मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों को पूरी मजबूती के साथ लड़ा जाएगा, जिसमें 25-26 अक्टूबर के दिन रात के धरने एवं 27 अक्टूबर 2021 की हड़ताल भी शामिल है l संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिला महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने अपने वक्तव्य  में रोडवेज के द्वारा किए जा रहे मजबूत संघर्षों पर प्रकाश डाला l रिटायर्ड एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिचरन दुबे ने अपने ओजस्वी भाषण से कर्मचारियों को आगामी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया l रोडवेज में संघर्षों के पुरोधा रहे कामरेड  गोपीचंद शर्मा एवं राधेश्याम वर्मा ने अपनी रोडवेज की कविताओं के माध्यम से संघर्षों से प्राप्त अधिकारों को बतायाl कल्याण समिति के शिवकुमार गुप्ता द्वारा विस्तार से मांग पत्र मे  वर्णित  मांगों पर प्रकाश डाला l   कामरेड अनूप सिंह द्वारा कर्मचारियों से एकजुट  होकर संघर्ष करने का आह्वान किया l लाखन सिंह सरपंच, होतीसिंह, धर्मेंद्र सिंह, दिनेश द्वारा भी अपने भाषाणों  से  कर्मचारियों में  अपने हकों को प्राप्त करने के लिए नई ऊर्जा दी l आज के  कार्यक्रम का  संचालन करतारसिंह द्वारा किया गया l आज आम सभा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया l सुमरनसिंह, बच्चूसिंह, वीरपाल, गौरीशंकर, गोपालराम वर्मा, थानसिंह, दौलत सिंह, चंद्रपाल, दानसिंह, कृष्णगोपाल, धर्मेंद्र चौहान, भूपेंद्र, महावीर, मुन्ना, श्यामसुंदर, उत्तम, कल्याण आदि

टिप्पणियाँ