सदस्य आपसी समन्वय से जन अपेक्षाओं के अनुरूप आमजन को दें राहत: जगत सिंह



 सदस्य आपसी समन्वय से जन अपेक्षाओं के अनुरूप आमजन को दें राहत: जगत सिंह

भरतपुर


जिला प्रमुख जगत सिंह ने कहा कि जन प्रतिनिधि एवं प्रशासन के समन्वय से जिले में ग्रामीण विकास के कार्यों को प्राथमिकता से कराया जाएगा।

जिला प्रमुख सिंह कलैक्टेªट सभागार में आयोजित जिला परिषद की साधारण सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जिला परिषद के नवनिवार्चित सदस्यों से कहा कि हमें जनता ने क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण एवं विकास कार्यों के लिए निर्वाचित कर भेजा है। हम सब को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता की आस्था एवं विश्वास पर खरा उतरना होगा। उन्होंने सदस्यों से कहा कि वे अपना कोई भी प्रकरण सदन में सौहार्द एवं मर्यादित तरीके से रखें जिससे सदन की गरिमा बनी रहे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे सदस्यों द्वारा सदन में रखे गए प्रकरणों एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए ठोस समयबंद्ध कार्रवाई की सटीक जानकारी दें। उन्होंने यह भी कहा कि दी गई समयावधि में सदस्यों के प्रकरणों का निस्तारण किया जाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में विकास कार्य स्वीकृत करने से पूर्व जनप्रतिनिधियों की सहमति आवश्यक रूप से लें। इसके संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखेंगे। उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि वे सदन की निर्धारित समयावधि में कार्रवाई पूर्ण करने के लिए एजेंडावार निर्धारित समय का ध्यान रखें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे ऐसे कार्यों जिनके कार्यादेश जारी हो चुके हैं। उन्हें सात दिवस में शुरू कराया जाना सुनिश्चित करें तथा ऐसे कार्य जिनकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हो कि सूची आगामी दस दिवस में भिजवाएं। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को यह भी निर्देश दिए की विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्यां में गुणवत्ता एवं समयावधि का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने निर्वाचित सदस्यों से कहा कि यह सदन की पहली बैठक है। सदस्य अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासनों पर विश्वास करें। तभी सदस्यों एवं अधिकारियों के बीच आपसी सामजस्य एवं विश्वास पैदा होगा। उन्होंने पुलिस विभाग की कार्यविधि में गति लाने के लिए जिला परिषद की ओर से पांच वाहन देने की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की कहा कि जिला परिषद सदस्यों के कार्य संचालन हेतु कार्यालय स्थापना के लिए पचास हजार रूपये की भी स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने विकास अधिकारी कामां के बैठक में उपस्थित न होने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए हैं। 

बैठक में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला परिषद की ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। जिसका संचालन सदस्यों की आम सहमति से किया जाता है। उन्होंने कहा कि अभी मनरेना योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की सौ सड़के स्वीकृत की गई हैैं तथा एक सौ पचास अन्य कार्य भी स्वीकृति हेतु तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जिला परिषद द्वारा समस्त पंचायत समितियों में माडल खेल मैदान भी स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें युवाओं को परंपरागत खेल सुविधाओं के साथ ही माॅर्निंग-वाॅक वे की भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने सदस्यों से कहा कि उनके क्षेत्र की बस्तियों के आम रास्तों में गंदे पानी जल-भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए इंटरलोकिंग सड़कें भी मनरेना से स्वीकृत की जा सकती हैं। उन्होंने सदस्यों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रशासन गांवों के संग अभियान में क्षेत्र के पट्टा रहित परिवारों को अधिक से अधिक पट्टा जारी कराने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए उन्होंने सदस्यों को पट्टे से होने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने सदस्यों से कहा कि विद्युत की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र के लोगों को विद्युत बचत करने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ढ़ीले तारों को फीडर स्तर पर ऊंचा उठाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीएपी की मांग को देखते हुए कृषि विभाग की ओर से कालाबाजरी एवं अवैध भंडारण के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सदस्य द्वारा 12 माह की में स्वीकृत पशु चिकित्सालय के लिए भूमि आवंटन की मांग पर ग्राम पंचायत द्वारा शमशान भूमि में से भूमि आवंटन करने के पश्चात् भिजावने पर सेटपार्ट कर दिया जाएगा। बैठक में नदबई प्रधान द्वारा क्षेत्र में अधिकारियों के पद रिक्त होने के कारण कार्मिकों का बेतन एवं विकास कार्य अवरूद्ध हो रहे हैं। जिस पर जिला कलक्टर ने हाल ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक में विधायक बयाना अमर सिंह ने कहा कि हम सभी को मिलकर दलगल राजनीति से हटकर ग्रामीण क्षेत्रों विकास कार्यों के लिए आगे आकर किसानों गरीब एवं बेसाहरा लोगों के कार्यों को सदन के माध्यम से संवैदनशील होेकर करना होगा। जिससे लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की वे सदस्यों के कार्यों एवं शिकायतों को प्राथमिकता से पूरा करें। उन्होंने उच्चैन से खेरिया मोड़ सड़क स्वीकृत कराने की भी घोषणा की। बैठक में सदस्य मोहना सिंह गुर्जर ने इस्टर्न केनाल प्रोजेक्ट में संपूर्ण जिले को शामिल कराने तथा चम्बल परियोजना का लाभ से वंचित क्षेत्रों को परियोजनाओं में शामिल कराने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखने की मांग की। उन्होंने कहा कि चम्बल परियोजना के तहत 6-7 वर्षों से आकाशीय टंकियां निर्मित हैं, लेकिन जिनमें आज तक पानी नहीं आया है। उन्होंने क्षेत्र की पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर बबूल एवं झांडियां होने से आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंने ब्रज चैरासी कोस का परिक्रमा मार्ग का अवलोकन तकनीकी, प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधि की कमेटी से कराया जाए। पार्षदों ने पेयजल कनेक्शन प्राथमिकता के आधार पर करने की बात कही सदस्य गोबर्धन सिंह रीठौठी ने रीठौठी से सिनसिनी करूआ से डिडबारी कुम्हेर से धनबाड़ा पीएमजीएसवाई योजना में शामिल करने की मांग की। सदस्य शिखा ने सामई एवं अन्य क्षेत्रों के खेतों में गोबर्धन डैªन से हुए जल-भराव के कारण किसानों की समस्या के समाधान की मांग की जिस पर जिला प्रमुख ने पंपों के माध्यम से जल भराव की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। बैठक में मनरेगा योजना की वार्षिक कार्य योजना 2021-22, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय चरण पंचम-एवं षष्ठम् राजवित्त आयोग की राशि के अंशदान पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया। 

बैठक में विधायक बयाना अमर सिंह पंचायत समिति नगर के प्रधान आरिफ खान, नदबई प्रधान मुन्नी देवी, डीग प्रधान शिखा कौर एवं कुम्हेर प्रधान सविता कुमारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनीष चैधरी पी.डब्ल्य.ूडी के अधीक्षण अभियंता चदन सिंह, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश गुप्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत कुमार, चम्बल परियोजना के अधीक्षण अभियंता एच.के अग्रवाल सहित समस्त विकास अधिकारी एवं जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे।

--------------------

टिप्पणियाँ