जिला जेल में भेंट किया वॉलीबॉल ,नेट, मास्क एवं बीपी किट

 जिला जेल में भेंट किया वॉलीबॉल ,नेट, मास्क एवं बीपी किट


झुंझुनूं(सुरेशसैनी) जिला जेल झुंझुनू में जेल डीएसपी भैरव सिंह राठौड़ की प्रेरणा से समाजसेवी कमल कांत शर्मा ने बंदियों के लिए खेलने हेतु वॉलीबॉल, नेट , कपड़ों के 300 मास्क व बीपी जांच हेतु उपकरण भेंट किया। इस मौके पर कमल कांत शर्मा ने कहा कि बंदियों के शरीर की स्वच्छता के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है , उसमें भी वॉलीबॉल का खेल सर्वोत्तम है। बीपी जांच हेतु उपकरण होने से जेल में बंदियों की समय-समय पर जांच हो पाएगी  शर्मा ने कहा कि बंदी भी आम इंसानों की तरह सच्चाई के रास्ते पर चल सके , उस कार्य में जहां भी उनकी आवश्यकता होगी वे मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर जेल उपाधीक्षक भैरो सिंह राठौड़, जेलर शिवराज , जेल प्रहरी सीताराम, राजेश, जसवीर , आरएसी जवान हेतम सिंह व अमित स्वामी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ