पट्टा मिलने और प्रकरणों का निस्तारण होने पर लाभार्थियों में खुशी,

 जिला कलक्टर ने प्रशासन गांव के संग शिविरों का दौरा किया


पट्टा मिलने और प्रकरणों का निस्तारण होने पर लाभार्थियों में खुशी,




मुख्यमंत्री की फोटो के साथ सेल्फी लेकर किया खुशी का इजहार


झुंझुनूं,सुरेशसैनी 5 अक्टूबर। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने मंगलवार को प्रशासन गांव के संग के शिविरों का निरीक्षण किया। वे सबसे पहले मंडावा ग्राम पंचायत के भोजासर ग्राम पंचायत पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों को पट्टे वितरित किये। उन्होंने सभी कर्मचारियों का परिचय लेते हुए उन्हें जनता के कार्य मुस्तैदी से निपटाने की अपील की। यहां ग्रामीणों द्वारा जल भराव की समस्या बताने पर उन्होंने विकास अधिकारी और शिविर प्रभारी अधिकारी को समाधान के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। 

यहां के मोहर सिंह ने पट्टा मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वे लंबे समय से पट्टा लेना चाह रहे थे और मंगलवार को शिविर में उन्हें तुरंत पट्टा मिल गया। मोहर सिंह ने इसके लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद भी दिया। 


जिला कलक्टर इसके बाद नवलगढ़ नगरपालिका पहुंचे, जहां बुधवार को होने वाले प्रशासन शहरों के संग शिविर की पूर्व तैयारी के लिए प्री-कैंप का निरीक्षण किया। इस मौके पर नगरपालिकाध्यक्ष शोएब खत्री और अधिशाषी अधिकारी को जिला कलक्टर ने कहा कि वे सभी दस्तावेज पूर्ण रखें, ताकि शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पट्टे दिया जा सकें। शोएब खत्री ने बताया कि नवलगढ़ नगरपालिका में लक्ष्य के हिसाब से आनुपातिक रूप से सर्वाधिक पट्टे दिए गए हैं। 


इसके बाद जिला कलक्टर नवलगढ़ पंचायत समिति की पुजारा की ढाणी ग्राम पंचायत में चल रहे शिविर में पहुंचे। यहां उन्होंने आमजन से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने चिरंजीवी योजना की भी विस्तार से जानकारी दी। यहां बनारसी देवी नामक महिला ने पेंशन नहीं मिलने की पीड़ा जिला कलक्टर यूडी खान को बताई जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को उन्हें तुरंत पेंशन दिलवाने के निर्देश दिए। 


जिला कलक्टर इसके बाद उदयपुरवाटी पंचायत समिति की नाटास ग्राम पंचायत में पहुंचे। यहां उन्होंने एक बुजुर्ग को चिरंजीवी योजना का पूरा  लाभ दिलवाने के निर्देश सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर को दिए। उन्होंने इस मौके पर जनसुनवाई भी की और मौके पर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उदयपुरवाटी विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर ने बताया कि शिविर में 30 पट्टे, 13 जॉब कार्ड जारी किए गए। वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान ने बताया कि नाटास में पालनहार योजना के 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। 

उधर झुंझुनूं पंचायत समिति की आबूसर ग्राम पंचायत में भी पेंशन प्रकरणों का निस्तारण होने पर लाभार्थियों ने खुशी जाहिर की। विकास अधिकारी राकेश जानू ने बताया कि लाभार्थी बजरंगलाल, रतनसिंह और संतोष देवी ने शिविर में एक ही दिन में पेंशन स्वीकृत होने पर खुशी जाहिर करते हुए जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए सेल्फी बूथ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो के साथ फोटो खिंचवाकर खुशी जाहिर की।

टिप्पणियाँ