सैनिक स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत की गई अनेक गतिविधियां
झुंझुनूं,(सुरेशसैनी) 03 अक्टूबर। सैनिक स्कूल झुंझुनूं में “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत “फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0” कार्यक्रम के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक किया गया। इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य स्कूल के कैडेट्स, स्टाफ और आस पास के इलाकों के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। “फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज” थीम के साथ 13 अगस्त को विद्यालय के सभी कैडेट्स और स्टाफ ने फिटनेस की शपथ लेते हुए प्रतिदिन 30 मिनट तक अपने समय पर, अपनी गति से, अपने द्वारा निर्धारित दूरी को दौड़कर या चलकर तय करने का प्रण लिया तथा अगले दो सप्ताह तक स्वयं इस फिटनेस मुहिम का हिस्सा बनने के बाद कैडेट्स और स्टाफ ने अपने परिवार के सदस्यों एवं प्रियजनों को इस स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम से जोड़ने के लिए प्रेरित किया तथा उनको भी फिटनेस की शपथ ग्रहण करवाई द्य सभी प्रतिभागियों ने अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए 13 अगस्त से 2 अक्तूबर तक स्वेच्छा से दौड़ में अथवा पैदल चाल में भाग लिया द्य
इसी श्रृंखला के अंतर्गत 18 सितम्बर 2021 को विद्यालय के स्टाफ सदस्यों और गैर-आवासीय कैडेट्स द्वारा दोरासर ग्राम में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया द्य फिटनेस को एक जन आंदोलन का रूप देने के लक्ष्य से नारों, पोस्टरों और प्लकार्ड के माध्यम से जन-जन को फिट रहने, नशा छोड़ने तथा धूम्रपान की लत से दूर रहने के लिए जागरूक किया द्य 2 अक्तूबर 2021 को विद्यालय में प्लागिंग का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पदों और गैर-आवासीय कैडेट्स ने दोड़तेध्चलते हुए विद्यालय परिसर में फैले कूड़े को उठाया और सफाई व स्वास्थ्य का सन्देश दिया।
13 अगस्त से 2 अक्तूबर तक आयोजित इन गतिविधियों में विद्यालय के सभी सदस्यों, कैडेट्स और उनके परिवार व सगे-संबंधियों ने अपनी क्षमतानुसार बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा सभी के द्वारा संचयी रूप से 53988.92 किलोमीटर की दूरी चलध्भागकर तय करके फिटनेस की शपथ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूर्ण किया गया।