अग्रवाल जन चेतना मंच द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

 अग्रवाल जन चेतना मंच 


अग्रवाल जन चेतना मंच द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन




स्थानीय जेके कॉलेज भरतपुर में श्री सुभाष जी गोयल जिला रसद अधिकारी के मुख्य आतिथ्य मे किया गया श्री सीए  अतुल मित्तल एवं अरुण गुप्ता के संयोजन में किया गया। 

 मंच के संरक्षक श्री नवरत्न गर्ग व उपाध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल ने बताया की प्रतियोगिता का उदघाटन महाराजा श्री महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ । मुख्य अतिथि ने समाज के बच्चों को और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


 प्रतियोगिता 9वीं से 12वीं व स्नातक स्तर तक 2 चरणों में की गई।  प्रतियोगिता में बच्चों में बड़ा जोश व उत्साह रहा प्रतियोगिता में 120 बच्चों ने भाग लिया और विजयी प्रतियोगियों को 7 अक्टूबर को पुरस्कृत किया जाएगा ।


कार्यक्रम में पुनीत गोयल, निरपेश अग्रवाल,  सुनील मित्तल , प्रमोद गुप्ता,  योगेश जिंदल , मुकेश सिंघल, रजत आर्य , अनिल गोयल प्रमुख रूप से उपस्थित थे । संचालन राजेंद्र गोयल व आभार अरुण गुप्ता ने किया। 

 अग्रवाल जन चेतना मंच द्वारा बैडमिंटन व शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय डिस्ट्रिक्ट क्लब भरतपुर में वरिष्ठ राजकीय अधिवक्ता राजेश मित्तल के मुख्य आतिथ्य में किया गया अध्यक्षता सीए अतुल मित्तल ने की । कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि के रूप में श्री भानु प्रताप सिंह उपाध्यक्ष शतरंज एसोसिएशन राजस्थान सीए एमएल मित्तल महामंत्री अग्रवाल महासभा श्री अशोक शर्मा जिला अध्यक्ष भरतपुर बैडमिंटन  संघ श्री नेम सिंह फौजदार प्रबंधक डिस्टिक क्लब श्री गौरव कुमार सैनी संयुक्त सचिव शतरंज एसोसिएशन राजस्थान प्रमुख रूप से उपस्थित थे।  कार्यक्रम स्वर्गीय श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता पत्नी श्री सुनील अग्रवाल सुप्रीम स्पोर्ट्स की स्मृति में किया गया ।

अपने उदबोधन में अतिथियों ने सभी बच्चों की खेल की भावना से खेलने काे कहा और बताया कि यहां बच्चा जीतकर जाएगा या बहुत कुछ सीख कर जाएगा और आगे बढ़ेगा,  मुख्य अतिथि ने कहा कि निश्चित रूप से पढ़ाई से ज्यादा खेलना कठिन काम है खेल में आगे बढ़ने के लिए बहुत मेहनत व परिश्रम की आवश्यकता होती है और हमें लगन और मेहनत से आगे बढ़ना चाहिए । श्री भानु प्रताप जी ने शतरंज में भरतपुर के जनक श्री गणपत लाल बंसल का भी स्वागत किया ।

प्रतियोगिता में तीन ग्रुप बनाए गए सब जूनियर,  जूनियर व सीनियर इसमें 150 बच्चों ने भाग लिया जिसका परिणाम दोनों में इस प्रकार रहा-


बैडमिंटन - सीनियर वर्ग-

1. तुषार सिंघल 2.  अंशुल  सिंघल 3.  हर्ष सिंघल, 

जूनियर वर्ग - 1. अनुपम सिंघल 2.सोहम गर्ग 3.सक्षम अग्रवाल , 


सब जूनियर वर्ग- 1. अनुराग सिंघल 2. मेघांश गुप्ता 3. सागर गुप्ता ।


चैस की प्रतियोगिता आज भी चल रही है विजेताओं को 7 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा । आभार व संचालन विवेक अग्रवाल ने किया  


टिप्पणियाँ