विमला की खुशियों को लगे पंख प्रशासन गांव के संग में ‘अपनी छत’ का सपना हुआ साकार

 विमला की खुशियों को लगे पंख

प्रशासन गांव के संग में ‘अपनी छत’ का सपना हुआ साकार 



झुंझुनूं,(सुरेशसैनी) 8 अक्टूबर। झुंझुनू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नयासर में शुक्रवार को प्रशासन गांव के संग अभियान का शिविर विमला पत्नी मोहर सिंह मेघवाल के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया, जब विमला का ‘अपनी छत’ यानी खुद के घर होने का सपना साकार हुआ। दरअसल विमला देवी के पति का देहांत होने के बाद बतौर एकल महिला जैसे तैसे कर 4 बच्चों का पेट पाल रही थी।  विमला सिर ढकने के लिए छत नहीं थी, घास फूस की झोपड़ी में जीवन यापन काट रही थी। लेकिन शुक्रवार को शिविर स्थल पर विमला का ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत आवेदन प्राप्त कर तुरंत ही मौके पर पंचायत समिति से आवास की स्वीकृति जारी कर महिला को ₹15000 की अग्रिम राशि प्रदान की गई। शिविर में उपस्थित तहसीलदार अजीत जानू, विकास अधिकारी राकेश  जानू, सरपंच हरिसिंह मांजू द्वारा महिला को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। विमला ने इस मौके पर राज्य सरकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए सेल्फी बूथ पर फोटो भी खिंचवाई।

टिप्पणियाँ